डूंगरपुर. हिम्मतनगर रेलवे लाइन आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका हैं. इस रेल लाइन का शनिवार से सीआरएस निरीक्षण को लेकर मुख्य सुरक्षा आयुक्त के साथ ही रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे हैं. गुजरात के रायगढ़ से सीआरएस निरीक्षण शुरू हुआ है, जो 3 दिनों में पूरा होगा. सीआरएस निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस रेलवे ट्रेक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी.
पढ़ें: डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, जल्द होगा ट्रायल
बता दें कि डूंगरपुर से हिम्मतनगर के बीच 95 किलोमीटर के रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद लंबे समय से रायगढ़ से डूंगरपुर ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण का इंतजार चल रहा था. 72 किलोमीटर के इस ट्रैक का निरीक्षण तीन दिनों में पूरा होना हैं. इसके लिए शनिवार से निरीक्षण शुरू हो चुका है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उपमुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के डीएमआर, डूंगरपुर रेलवे के उपमुख्य अभियंता (निर्माण) आरएन जाट सहित रेलवे के कई अधिकारी निरीक्षण के लिए मौजूद है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को गुजरात के रायगढ़ से निरीक्षण शुरू हो रहा है, जिसके तहत अधिकारियों की ओर से रेलवे ट्रैक का जायजा लिया जाएगा. जिसमें ट्रैक के बीच आने वाले स्टेशन, सिग्नल, पॉइंट एंड क्रोसिंग, स्टेशन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ट्रैक पर कटिंग के साथ ही बड़े पुलिया की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, जिसमें रेलवे ट्रैक से जुड़े हर एक पॉइंट की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद रेलवे की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस ट्रैक पर रेल शुरू जा सकेगी. आपको बता दें कि सीआरएस निरीक्षण की तैयारियों के तहत रेलवे की ओर से 16 दिसंबर को इस ट्रैक पर एक ट्रैन भी चलाई गई थी, जो पूरी तरह से सफल रहा था.