डूंगरपुर. डूंगरपुर से रायगढ़ रेलवे लाइन आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को सीआरएस (मुख्य संरक्षा आयुक्त) का फाइनल निरीक्षण भी पूरा हो गया. सीआरएस की ओर से तीन दिनों में डूंगरपुर से रायगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक सहित स्टेशन और कई कार्यों का निरीक्षण किया गया. सोमवार देर शाम को इस ट्रैक पर फूल स्पीड सीआरएस स्पेशल ट्रेन का ट्रायल किया गया.
पढे़ं: एसीबी की कार्रवाई, सहायक अभियंता 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर-हिम्मतनगर आमान परिवर्तन प्रोजेक्ट में रायगढ़ से डूंगरपुर रेलखंड का सीआरएस का फाइनल निरीक्षण सोमवार को हुआ. निरीक्षण के अंतिम दिन सीआरएस ने बिछीवाड़ा से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन का निरीक्षण किया. सीआरएस आरके शर्मा व उनके अधिकारियों ने ट्रॉली पर सवार होकर बिछीवाड़ा से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे लाइन पर छोटे बड़े पुल, आरओबी, आरयूबी, एफओबी का निरीक्षण किया.
इसके अलावा ट्रैक पर आने वाले रेलवे स्टेशन के सिग्नल का भी निरीक्षण किया. वहीं डूंगरपुर सहित सभी रेलवे स्टेशन पर ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य देखा. इसके बाद डूंगरपुर से रायगढ़ स्टेशन तक का एक साथ स्पेशल सीआरएस ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया गया. इस दौरान डूंगरपुर से रायगढ़ के बीच 72 किलोमीटर लंबी दूरी को एक घंटा 15 मिनट में तय करते हुए स्पीड ट्रायल पूरा किया गया. निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन ट्रेन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित पाई जाती है तो सीआरएस ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे देगा. अनुमति के बाद रेलवे कमर्शियल विभाग ट्रेन चलाने की तिथि निर्धारित करेगा.