डूंगरपुर. वीकेंड कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह होते ही जैसे ही बाजार खुले तो डूंगरपुर शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं जिन दुकानों को अनुमति मिली थी, उसके अलावा भी कई दुकानें खुली मिली. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.
जिले में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदम उठा रही है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही सरकारी रोकथाम पर भारी पड़ती दिख रही है. शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह होते ही बाजार खुले तो मानों लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: कोरोना के 350 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 19 की मौत
जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अनुमत दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लग गई. दूसरी ओर सड़कों पर भी भारी आवाजाही देखने को मिली. इधर, मौके का फायदा उठाकर कई ऐसे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल ली जो अनुमत श्रेणी में नहीं थी. शादियों का सीजन होने के चलते ऐसी दुकानों पर भी खरीदारों का जमावड़ा लग गया. बाजारों में उमड़ती भीड़ को देख नगर परिषद की टीम रवाना हो गई और प्रतिबंधित श्रेणी की 12 से अधिक दुकानों के चालान काटते हुए दुकानें सील कर दी.
टीम इंचार्ज भारतेंदु पंड्या ने बताया कि कपड़ा, श्रृंगार सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित कई प्रकार के व्यापारियों ने अपनी दुकाने खोल ली थी. जिन्हें सील कर जुर्माना लगाया गया है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.