डूंगरपुर. लॉकडाउन 3.0 के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए है. इसी के तहत डूंगरपुर में भी दोपहर तक शराब की दुकानें शुरू हो सकी. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर में अंग्रेजी शराब की कुल 10 दुकानें है, जिसमे से डूंगरपुर में 6 में से सभी दुकानों की लोकेशन आवंटित होकर लाइसेंस जारी कर दिए है.
वहीं सागवाड़ा में अंग्रेजी शराब की 4 दुकानों में से अब तक केवल एक दुकान की लोकेशन ही फाइनल हुई है. शेष 3 दुकानों की प्रक्रिया नहीं हुई है. इसके अलावा जिले में देशी शराब के 28 ग्रुप की 40 दुकानों में से अब तक केवल 2 दुकानें ही शुरू हो सकी है. सागवाड़ा और पारडा वगेरी में देशी शराब की दुकान शुरू हो गई है. वहीं अन्य 38 दुकानदारों ने अब तक दुकान की राशि जमा नहीं करवाई है.
पढ़ेंः लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन, राजधानी की सड़कों में काफी संख्या में निकले लोग
पहले दिन जिले में केवल 10 शराब की दुकानें ही खुली. ऐसे में आबकारी विभाग अन्य ठेकेदारों से संपर्क कर उन्हें भी दुकान शुरू करने की अपील कर रहा है ताकि पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी दुकानों के कारण हो रहे राजस्व नुकसान को कम किया जा सके. आबकारी अधिकारी ने बताया कि दुकानों पर मास्क अनिवार्य किया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए है.