डूंगरपुर. जिले की कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ शुक्रवार शाम को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया.
दरअसल, एसपी जय यादव के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, नवीन कुमार और मुकेश की टीम ने कार्रवाई की. सीआई ने बताया कि लंबे समय से शहर में नशे की सामग्री लाकर बेचने की शिकायतें मिल रही थी. नशे का सामान लाने और खरीदने वालों पर नजर रखी गई और इसी दौरान सूचना पर बिलड़ी स्कूल के पास नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई. इसमें श्यामलाल पुत्र सोमाजी परमार मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी बिलड़ी फला घाटी के कब्जे से ब्राउन शुगर पकड़ी गई, जिसका वजन करीब 14.5 ग्राम था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद भी नशे की लत का शिकार है और ब्राउन शुगर और अन्य नशे का सामान लेकर बेचता भी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.
बता दें, साल 2016 में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 ग्राम स्मेक आरोपी के कब्जे से बरामद की थी. वहीं, साल 2018 में आरोपी श्यामलाल के कब्जे से 2 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. आरोपी श्यामलाल प्रतापगढ़, खेरवाड़ा, चित्तौडगढ़ और निम्बाहेड़ा क्षेत्र में नशे की सामग्री बेचता था.