डूंगरपुर. एक तरफ प्रदेश में कई जिले ऐसे है जो कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए है. वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव आए सभी 5 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. 3 पॉजिटिव मरीजो के स्वस्थ होकर डूंगरपुर लौटने के बाद अब पॉजिटिव चाचा-भतीजा भी कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ होकर घर लौट आये है.
बता दें, कि कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ हुए 11 वर्षीय भतीजे और उसके चाचा को उदयपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करके डूंगरपुर भेजा गया, यहां पर दोनों को कोविड- 19 अस्पताल के नेगेटिव वार्ड में शिफ्ट किया गया, जिन्हें 14 दिन तक और निगरानी में रखा जाएगा. ताकि संक्रमण का किसी तरह का खतरा नहीं रहे.
इधर, इससे पहले शेष 3 पॉजीटिव मरीज भी स्वस्थ होकर डूंगरपुर लौट चुके है, जिन्हें भी कोविड 19 अस्पताल के नेगेटिव वार्ड में निगरानी में रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ हुए 5 में से 4 लोग एक ही परिवार से है, जबकि एक युवक तबलीगी जमात से जुड़ा था. जिले में अभी तक 499 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 5 पॉजिटिव और 494 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः कोटाः कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन फेल, IAS नवीन जैन ने संभाली कमान
वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर माइक्रो सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है. जिसमें टीमें घर-घर जाकर सर्वे करते हुए स्क्रीनिंग का कार्य करने में जुटी हुई है.