ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मानदेय नहीं मिलने पर संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, कोरोना जांच प्रभावित - Dungarpur News

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में कोरोना जांचों पर संकट आ गया है. पिछले 3 माह से कार्यरत संविदा लैब टेक्नीशियन व अन्य कार्मिकों को मानदेय नहीं मिलने से उन्होंने कार्य बहिष्कार किया है.

Dungarpur news, contract workers Work boycott
डूंगरपुर जिला अस्पताल में संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:29 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मई महीने में कोविड लैब की स्थापना की गई. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की ओर से जॉब प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 30 कार्मिकों की भर्ती की गई. जिसमें लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटरकर्मी सहित अन्य स्टाफ शामिल हैं. इसके बाद से यह कार्मिक रोजाना कोरोना लैब में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक मानदेय नहीं मिला है.

जिससे आक्रोशित होकर संविदा लैब टेक्नीशियन व अन्य कार्मिकों ने सोमवार दोपहर को कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन किया. कार्मिकों का कहना है कि उन्हें किसी तरह का कोई भुगतान न तो प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से किया गया है और न ही मेडिकल कॉलेज की ओर से वेतन दिया गया है.

पढ़ें- Special Report : फाइलों में सिमटा 'स्वच्छ भारत मिशन'...दौसा में नहीं हो रहा घर-घर कचरा संग्रहण

ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है. कार्मिकों ने बताया कि वे किराये का कमरा लेकर रहते हैं और खाना भी टिफिन सेंटर से मंगवाते हैं. मानदेय नहीं मिलने के कारण वे न तो किराया दे पाए हैं और न ही कोई और भुगतान कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रिंसिपल से भी बातचीत की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इस कारण उन्हें बहिष्कार पर आंदोलन को उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे काम नही करेंगे.

प्लेसमेंट एजेंसी और यूटीबी कार्मिकों को भी नहीं मिला मानदेय...

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में भी बड़ी संख्या में कार्मिक यूटीबी और प्लेसमेंट एजेंसी के तहत कार्यरत हैं. जिन्हें पिछले 3 से 5 महीने तक जिन्हें पिछले 3 से 5 महीने तक मानदेय नहीं मिला है. ऐसे में अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से जुड़े संविदाकार्मिक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.