डूंगरपुर. जिले में जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कथित गठबंधन के मामले में कांग्रेस पार्टी में फूट खुलकर सामने आ गई है. पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के बयानों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन से नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा गुट ने सीमलवाडा उपखंड मुख्यालय पर डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा और निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं ने गठबंधन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धोखा बताया.
यह भी पढ़ें: मंत्री पिता के खिलाफ बेटे का भूख हड़ताल का ऐलान, सोशल मीडिया पर कहा- मैं बहुत शर्मिंदा हूं...
गौरतलब है कि डूंगरपुर जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कथित गठबंधन के मामले में खुलकर सामने आते हुए कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा और निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया पर भाजपा के हाथों बिकने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने सीमलवाडा पंचायत समिति के प्रधान पद पर अपने बेटे को जीत नहीं दिला पाने की बौखलाहट और कांग्रेस को डुबोने का आरोप लगाया है. इसे लेकर पूर्व सांसद का एक शपथ पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से पूर्व सांसद और बीटीपी के गठबंधन की चर्चाएं भी जोरों पर हैं.