डूंगरपुर. देशभर में बढ़ती महंगाई और किसान आंदोलन के विरोध में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. डूंगरपुर जिले में भी रसोई गैस दाम में बढ़ोतरी ओर महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से गुरुवार शाम को प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष इकबाल और युथ कांग्रेस जिला महामंत्री लखन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय, तीन नहरों के लिए 75 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 15 दिनों में रसोई गैस के दामों में 2 बार बढ़ोतरी की गई है, जिससे रसोई गैस के दाम 100 रुपये तक बढ़ गए हैं. इससे लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. देश मे महंगाई बढ़ती जा रही है और किसान से लेकर आम व्यक्ति परेशान हैं.
पढ़ें: अजमेर : LPG गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने रखा मौन व्रत...
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में किसान कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतर हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार को किसानों, मजदूरों और महंगाई की कोई फिक्र नहीं हैं. सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने के प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि कोरोना काल में कई परिवारों की रोजी-रोटी छीन गई है. ऐसे में केंद्र सरकार का ये रवैया संवेदनहीनता की निशानी है. कांग्रेस ने कृषि कानून को वापस लेने और महंगाई को कम करने की मांगे रखी है.