डूंगरपुर. जिले से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने प्रदेश में चल रही दूध योजना पर सवाल उठाते हुए स्कूली बच्चों को दूध के नाम पर जहर परोसने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि बच्चों के बीमार रहने और उनका विकास नहीं होने के पीछे स्कूलों में बच्चो को पिलाया जा रहा दूध भी एक कारण है.
बता दें, यह बात डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने राजकीय किशनलाल गर्ग स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर अध्यक्ष अपने संबोधन में कही. विधायक घोघरा ने कहा कि सरकार की दूध योजना में रोजाना जितना दूध चाहिए, उतना दूध का उत्पादन ही नहीं हो रहा है, तो फिर ये दूध आ कंहा से रहा है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर ADJ कोर्ट ने राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी को किया तलब
विधायक घोघरा ने दूध के साथ सब्जियों में भी रसायनों के इस्तेमाल और ऐसे हानिकारक खाद्य पदार्थों को बाजार में बिकने पर चिंता जताई. इस मौके पर विधायक ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नकली मावा, मिठाई, दूध और अन्य हानिकारक खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इधर, विधायक का यह बयान समारोह में मौजूद विद्यार्थी, शिक्षक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.