ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव को लेकर डूंगरपुर में कांग्रेस की बैठक - डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव

पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच डूंगरपुर में कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायती राज चुनावों में जीत का मंत्र दिया गया है.

Dungarpur news, Panchayati Raj elections, Congress meeting
पंचायती राज चुनाव को लेकर डूंगरपुर में कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:18 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के डूंगरपुर ब्लॉक की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायती राज चुनावों में जीत का मंत्र दिया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारी और ब्लॉक लेवल के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव को लेकर डूंगरपुर में कांग्रेस की बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आपसी गुटबाजी और मतभेद को भुलाते हुए पार्टी हित में चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए दावेदार तो कई होंगे, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है. ऐसे में कोई नाराजगी ना पालते हुए पार्टी के पक्ष में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्य कड़ी बताते हुए बूथ लेवल पर जाकर सरकार की रीति नीति और सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें- निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा

बैठक में पूर्व विधायक लालशंकर घाटियां ने कहा कि अभी-अभी तीसरी पार्टी (बीटीपी) जो आई है. वह क्षेत्र में लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. जातिवाद के नाम पर लोगो को भ्रमित कर रही है, लेकिन अब लोग उसकी असलियत समझ चुके है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आदिवासी क्षेत्र का विकास भी कांग्रेस ही कर सकती है. बैठक में शंकर यादव, असरार अहमद, प्रेमकुमार पाटीदार, भरत नागदा, रतनलाल पाटीदार सहित कई मौजूद रहे.

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के डूंगरपुर ब्लॉक की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायती राज चुनावों में जीत का मंत्र दिया गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारी और ब्लॉक लेवल के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव को लेकर डूंगरपुर में कांग्रेस की बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आपसी गुटबाजी और मतभेद को भुलाते हुए पार्टी हित में चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए दावेदार तो कई होंगे, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है. ऐसे में कोई नाराजगी ना पालते हुए पार्टी के पक्ष में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्य कड़ी बताते हुए बूथ लेवल पर जाकर सरकार की रीति नीति और सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें- निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा

बैठक में पूर्व विधायक लालशंकर घाटियां ने कहा कि अभी-अभी तीसरी पार्टी (बीटीपी) जो आई है. वह क्षेत्र में लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. जातिवाद के नाम पर लोगो को भ्रमित कर रही है, लेकिन अब लोग उसकी असलियत समझ चुके है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और आदिवासी क्षेत्र का विकास भी कांग्रेस ही कर सकती है. बैठक में शंकर यादव, असरार अहमद, प्रेमकुमार पाटीदार, भरत नागदा, रतनलाल पाटीदार सहित कई मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.