डूंगरपुर. हिंसा को लेकर चार दिनों से जिले के दौरे पर चल रहे प्रदेश के गृह सचिव नारायणलाल मीणा से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डूंगरपुर हिंसा को लेकर हुए घटनाक्रम के बारे में बताया और राजस्थान सरकार से उपद्रव के कारण हुए नुकसान के लिए विशेष पैकेज की भी मांग रखी.
कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया के नेतृत्व में पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे. इसके बाद उन्होंने गृह सचिव नारायणलाल मीणा से मुलाकात करते हुए हिंसा से जुड़े मामले को लेकर चर्चा की.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने उपद्रव करने, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी निर्दोष लोग है, उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए.
खोडनिया ने कहा कि उपद्रव में हाइवे पर भारी नुकसान हुआ है और इसमें नुकसान का 100 प्रतिशत भरपाई के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी है. उन्होंने जनजाति क्षेत्र में प्रशासनिक सेवाओं में 12 में से 6 प्रतिशत टीएसपी के आदिवासियों के लिए अलग से आरक्षण की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम गृह सचिव को ज्ञापन सौपा है. जिसमें सरकार से विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए जल्द समाधान करने की मांग रखी है.