डूंगरपुर. सरकार की निःशुल्क दवा व जांच योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए हैं. कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पांच सूत्री मांगें रखी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जिले के अस्पतालों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सीएमएचओ कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें रखी. दूसरी ओर निशुल्क दवा और जांच योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के हड़ताल पर उतरने से दोनों ही योजनाओं में ऑनलाइन कामकाज ठप हो जाएगा. इससे रोजाना की ऑनलाइन एंट्री नहीं होने से दवाओं की स्थिति के अलावा जांच रिपोर्ट के बारे में भी पता नहीं लग सकेगा.
यह भी पढ़ें. लोगों में नहीं बंटी तो एक्सपायरी होने के बाद फेंकी सरकारी दवाइयां, CMHO का जिम्मेदारों पर कार्रवाई का भरोसा
संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज जैन ने बताया कि वे पिछले सात सालों से अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं. वे निशुल्क दवा और जांच के साथ ही विभिन्न योजनाओं के ऑनलाइन के कामकाज को देख रहे हैं. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कार्मिकों को स्थायी करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक सरकार ने किसी भी कार्मिक को स्थायी करने के लिए कोई पहल नहीं की है. कंप्यूटर ऑपरेटर ने पांच सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी है.