ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कलेक्टर समेत जिले के 30 अधिकारी पहुंचे गांवों के दौरे पर, ग्रामीणों से की कोरोना गाइडलाइन की पालन की अपील

डूंगरपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों गांवों में व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की.

Dungarpur news, Collector visited village area
ग्रामीणों से की कोरोना गाइडलाइन की पालन की अपील
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:27 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने प्रशासन की नई पहल के तहत जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह, सीईओ अंजली राजोरिया समेत जिले के 30 अधिकारी गांवों में पंहुचे और हालातो का जायजा लिया. अधिकारियो ने गांवों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव, कोविड गाइडलाइन की पालना सहित कई तरीके की जानकारी ली.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने एवं गंभीर संक्रमित तक अपनी पहुंच बनाने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी पहल 'मेरा वार्ड, मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त' अभियान के तहत जिला कलेक्टर ओला सहित अधिकारियों ने मंगलवार को पंचायत समितियों में डोर-टू-डोर पहुंचकर कोविड संक्रमित, होम आईसोलेट, प्रवासियों, आरटीपीसआर जांच, मेडिकल कीट की उपलब्धता एवं उपयोग, डोर-टू-डोर सर्वे की वस्तुस्थिति, विवाह आयोजन सहित चेक लिस्ट पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारियां ली.

यह भी पढ़ें- बीकानेर: नए शैक्षणिक सत्र के लिए फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत कमेटी करेगी फीस निर्धारण

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि अमूमन यह देखने में आ रहा है कि लोग प्रारंभिक लक्षण होने पर भी लापरवाह बने हुए हैं. ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस प्रयास से हम ऐसे लोग जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन कम है, पहली स्टेज में ही उन तक पहुंच सकेंगे, जिससे कि उन्हें गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पडे़ तथा जीवन बचाया जा सके.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ग्राम पंचायत बनकोड़ा और नेपालपुरा पहुंचकर सीधा लोगों से संवाद किया. कलेक्टर ओला पीएचसी बनकोडा पहुंचे तथा वहां पर उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना होने पर छुपाए नहीं, जैसे अन्य बीमारी है. वैसे ही इसमें भी प्रारंभिक लक्षण पर ही चिकित्सक को बताएं. बराबर दवाई ले तथा ऑक्सीजन लेवल कम होने अथवा गंभीर संक्रमित होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल ही चिकित्सालय पहुंचे.

बाड़मेर जिला प्रमुख ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को रामसर क्षेत्र में विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओ की जानकारी ली. इस दौरान चौधरी ने आमजन से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर, गागरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ीन का निरीक्षण कर कोविड से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का संक्रमण रोकने के लिए ग्राम सहायता कमेटियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर मेडिकल किट बांटकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए.

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने प्रशासन की नई पहल के तहत जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह, सीईओ अंजली राजोरिया समेत जिले के 30 अधिकारी गांवों में पंहुचे और हालातो का जायजा लिया. अधिकारियो ने गांवों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव, कोविड गाइडलाइन की पालना सहित कई तरीके की जानकारी ली.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने एवं गंभीर संक्रमित तक अपनी पहुंच बनाने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी पहल 'मेरा वार्ड, मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त' अभियान के तहत जिला कलेक्टर ओला सहित अधिकारियों ने मंगलवार को पंचायत समितियों में डोर-टू-डोर पहुंचकर कोविड संक्रमित, होम आईसोलेट, प्रवासियों, आरटीपीसआर जांच, मेडिकल कीट की उपलब्धता एवं उपयोग, डोर-टू-डोर सर्वे की वस्तुस्थिति, विवाह आयोजन सहित चेक लिस्ट पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारियां ली.

यह भी पढ़ें- बीकानेर: नए शैक्षणिक सत्र के लिए फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत कमेटी करेगी फीस निर्धारण

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि अमूमन यह देखने में आ रहा है कि लोग प्रारंभिक लक्षण होने पर भी लापरवाह बने हुए हैं. ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस प्रयास से हम ऐसे लोग जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन कम है, पहली स्टेज में ही उन तक पहुंच सकेंगे, जिससे कि उन्हें गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पडे़ तथा जीवन बचाया जा सके.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ग्राम पंचायत बनकोड़ा और नेपालपुरा पहुंचकर सीधा लोगों से संवाद किया. कलेक्टर ओला पीएचसी बनकोडा पहुंचे तथा वहां पर उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना होने पर छुपाए नहीं, जैसे अन्य बीमारी है. वैसे ही इसमें भी प्रारंभिक लक्षण पर ही चिकित्सक को बताएं. बराबर दवाई ले तथा ऑक्सीजन लेवल कम होने अथवा गंभीर संक्रमित होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल ही चिकित्सालय पहुंचे.

बाड़मेर जिला प्रमुख ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को रामसर क्षेत्र में विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओ की जानकारी ली. इस दौरान चौधरी ने आमजन से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर, गागरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ीन का निरीक्षण कर कोविड से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का संक्रमण रोकने के लिए ग्राम सहायता कमेटियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर मेडिकल किट बांटकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.