डूंगरपुर. कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां कोविड अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए. कलेक्टर ने कोविड अस्पताल के हेल्प डेस्क, आइसोलेशन वार्ड, निगेटिव वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीसीयू वार्ड का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जेएम जडेजा ने कोरोना को लेकर अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल, अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा, नोडल ऑफिसर डॉ. महेंद्र डामोर मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला मीडिया से मुखातिब हुए.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: थाणा गांव में नदी के पास पिकअप वियर में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कोविड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि पिछले दिनों में यहां कुछ लोगों की मौत हुई है. लेकिन फिर भी अन्य की तुलना में कम है और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में लिफ्ट सिस्टम को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. इसके लिए प्रशानिक तौर पर सहयोग देने का भरोसा दिलाया. साथ ही कोविड अस्पताल में बेड के संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.