डूंगरपुर. जिले में लॉकडाउन के चलते कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने पूरे शहर के हालात और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इमरजेंसी सेवाओ के बारे में फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने किराना स्टोर्स और मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया. इसी के साथ स्टोर्स संचालकों से बात करते हुए दुकान और दवा विक्रेताओं से मौजूद स्टॉक और रेट लिस्ट के बारे में जानकारी ली.
ये पढ़ेंः : बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के 5 में से 4 कोरोना पॉजिटिव
वहीं दुकानदारों को सामान के आने में किस तरह की परेशानी आ रही है इस बारे में भी जानकारी ली. इस मौके पर कलेक्टर ने किराना स्टोर्स संचालकों को निर्धारित रेट में उपभोक्ताओं उचित मूल्य पर ही सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और दवाओं को भी सस्ती दर पर देने के निर्देश दिए.
ये पढ़ेंः तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए डूंगरपुर के 18 लोग चिन्हित, सभी को होम क्वॉरंटाइन की हिदायत
कलेक्टर कानाराम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकान पर सामान लेने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए.