डूंगरपुर. जिले में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं कोविड अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर नगर परिषद ने बीड़ा उठा लिया है. नगर परिषद ने कोविड अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अपने सफाई कर्मचारियों को उतार दिया है. जिससे एक दिन में ही अस्पताल साफ सुथरा नजर आने लगा है. जिसकी तारीफ निरीक्षण करने पंहुचे जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भी की.
बता दें कि श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के सभी सफाईकर्मी मिलकर भी कोविड अस्पताल की साफ- सफाई ठीक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में कोविड अस्पताल के वार्ड गंदगी से अटे पड़े थे. इसको लेकर बार-बार शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रही थी, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में सिरमौर रहने के बाद कोविड अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना मरीजों की मदद के लिए कांग्रेस ने शुरू किया कंट्रोल रूम
साथ ही लोगों के सामने आ रही इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर परिषद ने जिम्मेदारी ली है. इसके बाद नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों की एक बड़ी टीम को पूरे अस्पताल की सफाई के लिए उतार दिया है. इसके बाद जब जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो सफाई व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुए.
वहीं, कलेक्टर ने नगर परिषद कर्मचारियों को दोहरे मास्क लगाने के लिए देने के निर्देश दिए. साथ ही परिषद के सफाई कर्मियों को सभी जरूरी सुविधाओं के साथ भोजन पैकेट भी देने के लिए पाबन्द किया है. इधर, अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से भी संवाद किया. साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि नेगेटिव हुए मरीजों को तत्काल अलग कराए और जरूरत नहीं होने पर डिस्चार्ज करें. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर भी साथ थे.