डूंगरपुर. शहर में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर नगर परिषद अलर्ट नजर रही है. नगर परिषद की टीम जागरूकता, मास्क वितरण के साथ ही शहर की सड़कों और बाजारों को संक्रमण से मुक्त रखने सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा रही है. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन करवाया गया.
इधर सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में जिला कारागृह को भी सैनिटाइज करवाया गयाल है. साथ ही कैदियों को मास्क भी वितरित किए गए. इसके अलावा नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेंटमेंट जोन को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
वहीं वीकेंड कर्फ्यू के दौरान ज्यादा आवागमन वाले इलाकों और बंद बाजारों में दुकानों के बाहर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने और घरों से नहीं निकलने की अपील की है.