आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात राज्य से आने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग और लाइन लिस्टिंग को लेकर आसपुर उपखंड क्षेत्र के गांवों को जोडने वाले गांवों में चैक पोस्ट बनाएं गए हैं. आसपुर उपखंड अधिकारी सुनिल कुमार झिगोंनिया ने मंगलवार को गोल, नांदली, बडौदा, पूंजपुर काब्जा मार्ग, गलियाणा नयागांव, कंजडी घाटा आदि पर बनाएं गए चैक पोस्ट पर टेंट, बिजली, मास्क, सैनिटाइजर, बेरिकेट्स, पुलिस जवान आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी ने पुलिस कार्मिकों को सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसडीएम झिगोनिया ने लोगों से अपील की है कि बिना वजह कोई घर से बाहर नहीं निकले और अन्य राज्य से आने वाले लोगों पर नजर रख कर संबधित कार्मिक को अवगत कराए. इस अवसर पर एसीबीईओ दीपक उपाध्याय, आसपुर थानाधिकारी रिजवान खान भी मौजूद रहे.
फूड बेंक का लिया जायजा, स्टोर रूम की चाबी सरपंच के पास
उपखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान उपखंड अधिकारी ने बनकोडा ग्राम पंचायत में बने फूड बेंक का जायजा लेते हुए उपस्थित कार्मिकों से फूड पैकेट्स की जानकारी ली, जिसपर प्रभारी ने 48 पैकेट्स स्टॉक की बात कही तो उपखंड अधिकारी ने स्टॉक देखने की इच्छा जाहिर की.
यह भी पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें
ऐसे में स्टोर रूम की चाबी सरपंच के पास होने की जानकारी पर नाराजगी जताई और मौके पर चाबी मंगवाकर स्टॉक देखा, जिसमें गेहूं और मसालों के अलग-अलग पैकेट तैयार थे. एसडीएम ने गेहूं को पीसवाकर आटे का पैकेट बनाने और स्टोर रूम की चाबी प्रभारी के हाथ में देने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सुनिल ओला, हेमेन्द्र चौबीसा, हेमंत उपाध्याय, उपसरपंच दीवाकर कोठारी आदि उपस्थित थे. इसी तरह नेपालपुरा ग्राम पंचायत में बने फूड बेंक का जायजा लिया. जहां पर आटे के पैकेट अधिक थे, किन्तु मसालों के पैकेट कम थे. जिसपर प्रभारी को वास्तविक रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए. बनकोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए चिकित्सा संबधी जानकारी डॉ. जगदीश शर्मा से ली एवं केन्द्र में स्टाफ एवं दवाईयों का स्टॉक के बारे में चर्चा की.