डूंगरपुर. जिले के सीमलवाड़ा सीएचसी के नए भवन में शुरू होने वाला 30 बेड का कोविड केयर सेंटर चौरासी विधायक राजकुमार रोत की आपत्ति के चलते गुरुवार को शुरू नहीं हो पाया. स्वास्थ्य विभाग ने अब नए सिरे से एक आवासीय स्कूल में कोविड केयर सेंटर की कवायद शुरू कर दी है.
कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से लोगो को राहत दिलाने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन और भामाशाह कई प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सीमलवाड़ा में कोविड केयर सेंटर को लेकर चौरासी से बीटीपी विधायक की राजनीति आड़े आ गई. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमलवाड़ा ब्लॉक के सीमलवाड़ा सीएचसी के नवनिर्मित भवन में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया था. जिसका गुरुवार को शुभारंभ होना था. सभी अतिथि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच भी गए, लेकिन चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने सीएचसी के नए भवन में कोविड केयर सेंटर शुरू करने पर आपत्ति कर दी.
पढ़ें- कोरोना काल में लेटर पॉलिटिक्स हावी, पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर रखी ये मांग
नए भवन में सीमलवाड़ा सीएचसी की ओपीडी और अन्य वार्ड शुरू करने के निर्देश देते हुए कोविड केयर सेंटर नही शुरू होने दिया. विधायक की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन रोकना पड़ा. इसके बाद सीमलवाड़ा के किशनपुरा आवासीय स्कूल में कोविड केयर सेंटर शुरू करना तय किया गया. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से कोविड केयर सेंटर शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है. अब कोविड केयर सेंटर शुरू करने में दो दिन का समय लगेगा.