ETV Bharat / state

60 साल में डूंगरपुर में दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनने का मौका, कई महिला दावेदारों के नाम आए सामने - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिले में 60 साल के इतिहास में दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिलेगा.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में बनेगी महिला जिला प्रमुख
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:03 PM IST

डूंगरपुर. आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आरक्षण लॉटरी के बाद सीटों को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है. जिसके मुताबिक 60 साल के इतिहास में इस बार दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिलेगा. इसके बाद अब कई महिलाओं ने अपनी दावेदारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में बनेगी महिला जिला प्रमुख

पंचायतीराज चुनावों के लिए लॉटरी के बाद अब पार्टियां अपने राजनैतिक समीकरण साधने में जुट गई है. डूंगरपुर जिला परिषद के पहली बार 1959 में पंचायतीराज के चुनाव हुए और इसके बाद से अब तक दूसरी बार महिला को प्रमुख की सीट पर बैठने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा

इससे पहले वर्ष 2000 से 2005 तक पहली महिला जिला प्रमुख बनने का मौका कांग्रेस की रतनदेवी भराड़ा को मिला था. इसके बाद अब 14 साल बीत गए हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने फिर से महिला को इस सीट के लिए अवसर नहीं दिया. वर्ष 1959 से लेकर अब तक डूंगरपुर में कुल 15 जिला प्रमुख बने हैं, इसमे से 14 पुरुष और केवल 1 महिला जिला प्रमुख रहीं.

दोनों ही पार्टियों में कई महिला दावेदार डूंगरपुर में जिला प्रमुख का पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. लॉटरी में यह सीट एसटी महिला के लिए रिजर्व होने के बाद महिला उम्मीदवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. अभी इस सीट पर भाजपा से माधवलाल वरहात जिला प्रमुख है. वहीं महिला के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित बीटीपी अपना प्रत्याशी उतारेगी.


जानिए, कब, कौन रहा अब तक जिला प्रमुख

  • गौरीशंकर उपाध्याय, 2-10-1959, 8-11-1964
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-12-1964, 31-3-1965
  • भोगीलाल पंड्या, 1-4-1965, 31-3-1969
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-7-1969- पूरी जानकारी नहीं
  • चंदूलाल गुप्ता, 16-1-1982- पूरी जानकारी नहीं
  • नवनीतलाल शाह, उपलब्ध नहीं
  • महेंद्र कुमार परमार, 13-2-1995, 11-2-1996
  • छबिलाल पुरोहित, 12-2-1996, 30-7-1996
  • गोविंद आमलिया, 31-7-1996, 16-2-2000
  • रतनदेवी भराड़ा, 17-2-2000, 9-2-2005
  • ताराचंद भगोरा, 10-2-2005, 28-5-2009
  • बक्शीराम रोत, 22-6-2009, 9-8-2009
  • मोहनलाल अहारी, 10-8-2009, 14-2-2010
  • भगवतीलाल रोत, 15-2-2010, 6-2-2015
  • माधवलाल वरहात, 11-2-2015, अब तक

डूंगरपुर. आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आरक्षण लॉटरी के बाद सीटों को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है. जिसके मुताबिक 60 साल के इतिहास में इस बार दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिलेगा. इसके बाद अब कई महिलाओं ने अपनी दावेदारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में बनेगी महिला जिला प्रमुख

पंचायतीराज चुनावों के लिए लॉटरी के बाद अब पार्टियां अपने राजनैतिक समीकरण साधने में जुट गई है. डूंगरपुर जिला परिषद के पहली बार 1959 में पंचायतीराज के चुनाव हुए और इसके बाद से अब तक दूसरी बार महिला को प्रमुख की सीट पर बैठने का मौका मिला है.

यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा

इससे पहले वर्ष 2000 से 2005 तक पहली महिला जिला प्रमुख बनने का मौका कांग्रेस की रतनदेवी भराड़ा को मिला था. इसके बाद अब 14 साल बीत गए हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने फिर से महिला को इस सीट के लिए अवसर नहीं दिया. वर्ष 1959 से लेकर अब तक डूंगरपुर में कुल 15 जिला प्रमुख बने हैं, इसमे से 14 पुरुष और केवल 1 महिला जिला प्रमुख रहीं.

दोनों ही पार्टियों में कई महिला दावेदार डूंगरपुर में जिला प्रमुख का पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. लॉटरी में यह सीट एसटी महिला के लिए रिजर्व होने के बाद महिला उम्मीदवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. अभी इस सीट पर भाजपा से माधवलाल वरहात जिला प्रमुख है. वहीं महिला के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित बीटीपी अपना प्रत्याशी उतारेगी.


जानिए, कब, कौन रहा अब तक जिला प्रमुख

  • गौरीशंकर उपाध्याय, 2-10-1959, 8-11-1964
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-12-1964, 31-3-1965
  • भोगीलाल पंड्या, 1-4-1965, 31-3-1969
  • करुणाशंकर पंड्या, 1-7-1969- पूरी जानकारी नहीं
  • चंदूलाल गुप्ता, 16-1-1982- पूरी जानकारी नहीं
  • नवनीतलाल शाह, उपलब्ध नहीं
  • महेंद्र कुमार परमार, 13-2-1995, 11-2-1996
  • छबिलाल पुरोहित, 12-2-1996, 30-7-1996
  • गोविंद आमलिया, 31-7-1996, 16-2-2000
  • रतनदेवी भराड़ा, 17-2-2000, 9-2-2005
  • ताराचंद भगोरा, 10-2-2005, 28-5-2009
  • बक्शीराम रोत, 22-6-2009, 9-8-2009
  • मोहनलाल अहारी, 10-8-2009, 14-2-2010
  • भगवतीलाल रोत, 15-2-2010, 6-2-2015
  • माधवलाल वरहात, 11-2-2015, अब तक
Intro:डूंगरपुर। पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। 60 साल के इतिहास में दूसरी बार महिला को जिला प्रमुख बनने का मौका मिला है तो महिलाएं भी इस मौके को गवाना नहीं चाहती। इसलिए कई महिला दावेदारो के नाम सामने आ सकते है।


Body:पंचायतीराज चुनावों के लिए लॉटरी के बाद अब पार्टियां अपने राजनैतिक समीकरण साधने में जुट गई है। डूंगरपुर जिला परिषद के पहली बार 1959 में पंचायतीराज के चुनाव हुए और इसके बाद से अब तक दूसरी बार महिला को मौका मिला है। इससे पहले वर्ष 2000 से 2005 तक पहली महिला जिला प्रमुख बनने का मौका कांग्रेस की रतनदेवी भराड़ा मिला। इसके बाद अब 15 साल बीत गए है, लेकिन किसी भी पार्टी ने फिर से महिला को अवसर नहीं दिया। वर्ष 1959 से लेकर अब तक डूंगरपुर में कुल 15 जिला प्रमुख बने है। इसमे से 14 पुरुष और केवल 1 महिला जिला प्रमुख रही। - दोनों ही पार्टियों में कई महिला दावेदार डूंगरपुर में जिला प्रमुख का पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। लॉटरी में यह सीट एसटी महिला के लिए रिजर्व होने के बाद कई महिला उम्मीदवारो के चेहरे खुशी से खिल उठे है। अभी इस सीट पर भाजपा से माधवलाल वरहात जिला प्रमुख है। वहीं महिला के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित बीटीपी अपने प्रत्याशी उतारेगी। - कब कौन रहा जिला प्रमुख क्रम जिला प्रमुख कब से कब तक 1. गौरीशंकर उपाध्याय, 2-10-1959, 8-11-1964 2. करुणाशंकर पंड्या, 1-12-1964, 31-3-1965 3. भोगीलाल पंड्या, 1-4-1965, 31-3-1969 4. करुणाशंकर पंड्या, 1-7-1969, सही नहीं 5. चंदूलाल गुप्ता, 16-1-1982 सही नही 6. नवनीतलाल शाह, उपलब्ध नहीं 7. महेंद्र कुमार परमार, 13-2-1995, 11-2-1996 8. छबिलाल पुरोहित, 12-2-1996, 30-7-1996 9. गोविंद आमलिया, 31-7-1996, 16-2-2000 10. रतनदेवी भराड़ा, 17-2-2000, 9-2-2005 11. ताराचंद भगोरा, 10-2-2005, 28-5-2009 12. बक्शीराम रोत, 22-6-2009, 9-8-2009 13. मोहनलाल अहारी, 10-8-2009, 14-2-2010 14. भगवतीलाल रोत, 15-2-2010, 6-2-2015 15. माधवलाल वरहात, 11-2-2015, अब तक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.