डूंगरपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त मिलने के बाद भी आवास का काम शुरू नहीं करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए लाभार्थी परिवार को 7 दिन में काम शुरू करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत पाल गामड़ी का दौरा किया. इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में दो आवास लाभार्थियों ने कार्य प्रारंभ नही किया था, जिस पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए उन्हें सात दिन में कार्य प्रारंभ करने को कहा. कार्य प्रारंभ नही करने पर ग्राम विकास अधिकारी और विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर प्रवीणसिंह राव उपस्थित थे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार के की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया अन्तर्गत जारी चेक लिस्ट को ग्राम पंचायत से 15 दिन में एक बार तैयार कराकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ ग्राम पंचायत स्तर पर तैयारियों का आंकलन कर, प्राप्त सुझाव, समस्या, कमियां, कठिनाई आदि का निस्तारण करने हेतु दिशा-निर्देश जारी है.
पढ़ेंः वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुरेश कुमार ओला ने समस्त विकास अधिकारी, पंचायत समिति एवं समस्त मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों के चेक लिस्ट को प्रत्येक 15 दिन में एक बार तैयार कराना, प्राप्त चेकलिस्ट की समीक्षा कर पंचायत समिति स्तर पर सुझाव, समस्या, कमियां, कठिनाईयों को समेकित करना, संबंधित विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आ रही समस्या, कमियां, कठिनाई का निराकरण करना तथा पंचायत समिति के समेकित सुझाव, समस्या चैकलिस्ट के बिन्दुवार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के माध्यम से जिला कलक्टर को भिजवाया जाए