ETV Bharat / state

महिला से छीना झपटी, VDO पर हमला, बदमाशों को महिला ने पत्थर मारकर भगाया, घटना CCTV में कैद - Rajasthan Hindi news

डूंगरपुर में पंचायत के कार्यवाहक वीडीओ और महिला पर (CCTV footage of Attack on Acting VDO) बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने महिला से छीना-झपटी की. साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर भी पथराव किया. इसपर महिला ने भी बदमाशों को पत्थर मारकर भगाया.

CCTV footage of Attack on Acting VDO
CCTV footage of Attack on Acting VDO
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:29 AM IST

कार्यवाहक वीडीओ पर हमला

डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गामड़ी अहाड़ा पंचायत के कार्यवाहक वीडीओ, सरपंच, उपसरपंच और एक महिला पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले महिला से छीना-झपटी की. इसका विरोध करने पर वीडीओ को लट्ठ मारा. इस पर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जवाब में बदमाशों को पत्थर मारे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सरपंच की ओर से 4 बदमाशों के खिलाफ रामसागड़ा थाने में केस दर्ज करवाया गया है.

रामसागड़ा थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि सरपंच सोहनलाल ननोमा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि सोमवार शाम के समय कार्यवाहक वीडीओ मोहनलाल बरंडा बाइक पर एक महिला के साथ लोडवाड़ा बस स्टैंड के पास से जा रहे थे. इसी समय वजेला रोड की ओर से आए कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और महिला से छीना-झपटी करने लगे. वीडीओ मोहनलाल ने विरोध किया तो बदमाश ने लाठी से उसपर भी हमला किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाशों के हमले पर महिला भी उनपर पत्थर उठाकर मारती है.

पढ़ें. Rajasthan : टोंक में दो समुदायों के बीच झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, 2 पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्ट में बताया गया कि इतने में लोडवाडा बस स्टैंड के पास ही मौजूद सरपंच सोहनलाल ननोमा और उपसरपंच कृष्णलाल नायक भी पहुंच गए. बीच बचाव करते हुए बदमाशों का पीछा किया. उन्होंने बताया कि वजेला के पास 8 से 10 बदमाश हाथों में लट्ठ और तलवार लेकर आए. इस कारण वो तुरंत वहां से निकल गए और घटना की सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को दी. घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए थे. पुलिस ने सोहनलाल ननोमा के रिपोर्ट पर वजेला निवासी बद्री उर्फ बंशीलाल पुत्र हीरा डामोर, दीपेश पुत्र कावा डामोर हाजा पुत्र हलिया डामोर, भरत पुत्र रामजी डामोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

कार्यवाहक वीडीओ पर हमला

डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गामड़ी अहाड़ा पंचायत के कार्यवाहक वीडीओ, सरपंच, उपसरपंच और एक महिला पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले महिला से छीना-झपटी की. इसका विरोध करने पर वीडीओ को लट्ठ मारा. इस पर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जवाब में बदमाशों को पत्थर मारे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सरपंच की ओर से 4 बदमाशों के खिलाफ रामसागड़ा थाने में केस दर्ज करवाया गया है.

रामसागड़ा थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि सरपंच सोहनलाल ननोमा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि सोमवार शाम के समय कार्यवाहक वीडीओ मोहनलाल बरंडा बाइक पर एक महिला के साथ लोडवाड़ा बस स्टैंड के पास से जा रहे थे. इसी समय वजेला रोड की ओर से आए कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और महिला से छीना-झपटी करने लगे. वीडीओ मोहनलाल ने विरोध किया तो बदमाश ने लाठी से उसपर भी हमला किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाशों के हमले पर महिला भी उनपर पत्थर उठाकर मारती है.

पढ़ें. Rajasthan : टोंक में दो समुदायों के बीच झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, 2 पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्ट में बताया गया कि इतने में लोडवाडा बस स्टैंड के पास ही मौजूद सरपंच सोहनलाल ननोमा और उपसरपंच कृष्णलाल नायक भी पहुंच गए. बीच बचाव करते हुए बदमाशों का पीछा किया. उन्होंने बताया कि वजेला के पास 8 से 10 बदमाश हाथों में लट्ठ और तलवार लेकर आए. इस कारण वो तुरंत वहां से निकल गए और घटना की सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को दी. घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए थे. पुलिस ने सोहनलाल ननोमा के रिपोर्ट पर वजेला निवासी बद्री उर्फ बंशीलाल पुत्र हीरा डामोर, दीपेश पुत्र कावा डामोर हाजा पुत्र हलिया डामोर, भरत पुत्र रामजी डामोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.