ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से बजरी खनन मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में खनन अभियंता की ओर से 9 बजरी माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस के जांच शुरू कर दी है.

Dungarpur gravel mining news, illegal gravel mining in Dungarpur
सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:14 AM IST

डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से बजरी खनन मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में खनन अभियंता की ओर से 9 बजरी माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस के जांच शुरू कर दी है.

सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार सहायक खनन अभियंता सलूम्बर नरेंद्र खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया है कि सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से नावे और वैक्यूम मशीनें लगाकर बजरी खनन करने और परिवहन करने पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में 5 अलग-अलग जगहों से बजरी खनन करने का मामला दर्ज किया है, जिसमें वाडा कुंडली पॉइंट से करणसिंह राठौड़ निवासी चुण्डियावाड़ा, रघुनाथपूरा पॉइंट से गोपालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह शक्तावत निवासी इंदौडा, इंदौडा पॉइंट से वल्लभ पुत्र अमरजी निवासी इंदौडा, पृथ्वीराजसिंह पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी देवला, महेंद्र पाटीदार, जितेन्द्रसिंह निवासी इंदौडा, करेलिया पॉइंट से राकेश पुत्र कचरू मीणा निवासी कलासुआ कुंआ, देवला पॉइंट से हर्षराजसिंह चौहान व नवदीपसिंह उर्फ हैप्पी निवासी देवला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें- जयपुर के निजी अस्पताल में महिला मरीज से रेप करने वाले नर्सिंग कर्मी को कोर्ट ने भेजा जेल

बता दें कि जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ओर से 13 मार्च को बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने 16 छोटी-बड़ी नावे जब्त की थी. वहीं बांध की गहराई से बजरी खनन के लिए वैक्यूम मशीनें भी बरामद की थी, जो नावों पर लगी हुई थी. वहीं करीब 4800 टन अवैध खनन कर निकाली हुई बजरी भी बरामद की है. गौरतलब है कि सोमकमला आम्बा बांध से डूंगरपूर सहित उदयपुर क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बजरी का खनन कार्य किया जाता है और फिर परिवहन की जाती है.

डूंगरपुर. जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से बजरी खनन मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में खनन अभियंता की ओर से 9 बजरी माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस के जांच शुरू कर दी है.

सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार सहायक खनन अभियंता सलूम्बर नरेंद्र खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया है कि सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से नावे और वैक्यूम मशीनें लगाकर बजरी खनन करने और परिवहन करने पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में 5 अलग-अलग जगहों से बजरी खनन करने का मामला दर्ज किया है, जिसमें वाडा कुंडली पॉइंट से करणसिंह राठौड़ निवासी चुण्डियावाड़ा, रघुनाथपूरा पॉइंट से गोपालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह शक्तावत निवासी इंदौडा, इंदौडा पॉइंट से वल्लभ पुत्र अमरजी निवासी इंदौडा, पृथ्वीराजसिंह पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी देवला, महेंद्र पाटीदार, जितेन्द्रसिंह निवासी इंदौडा, करेलिया पॉइंट से राकेश पुत्र कचरू मीणा निवासी कलासुआ कुंआ, देवला पॉइंट से हर्षराजसिंह चौहान व नवदीपसिंह उर्फ हैप्पी निवासी देवला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ें- जयपुर के निजी अस्पताल में महिला मरीज से रेप करने वाले नर्सिंग कर्मी को कोर्ट ने भेजा जेल

बता दें कि जिले के सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ओर से 13 मार्च को बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने 16 छोटी-बड़ी नावे जब्त की थी. वहीं बांध की गहराई से बजरी खनन के लिए वैक्यूम मशीनें भी बरामद की थी, जो नावों पर लगी हुई थी. वहीं करीब 4800 टन अवैध खनन कर निकाली हुई बजरी भी बरामद की है. गौरतलब है कि सोमकमला आम्बा बांध से डूंगरपूर सहित उदयपुर क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बजरी का खनन कार्य किया जाता है और फिर परिवहन की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.