डूंगरपुर. शहर के ब्रम्हस्थली कॉलोनी स्थित अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी से 25 अक्टूबर की रात को 8 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई थी. इसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. कोतवाली सीआई दिलीप दान चारण ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू किया तो प्रथमदृष्टया फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में किसी तरह के ताले नहीं टूटे थे.
जबकि कंपनी के ब्रांच मैनेजर और अन्य कर्मचारी भी उसी ऑफिस के अलग कमरे में रहते थे. इस पर पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों पर ही शक हुआ और उनसे अलग-अलग ढंग से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ शुरू की.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: 6 माह का बकाया मानदेय नहीं मिला और दे दिया निकालने का आदेश....धरने पर कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि कंपनी का ब्रांच मैनेजर पवन कुमार यादव निवासी अलवर और फील्ड क्रेडिट ऑफिसर राहुल पंवार निवासी बांसवाडा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों से चोरी किए गए आठ लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं, साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.