ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में बीपीवीएम ने चौथी बार की जीत दर्ज

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:23 PM IST

छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना बुधवार को डूंगरपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) ने एकतरफा जीत के झंडे गाड़ दिए.

dungarpur student election result, डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में चौथी बार बीपीवीएम ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा कॉलेज में भी बीपीवीएम ने ही जीत दर्ज की है.

डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में बीपीवीएम ने चौथी बार की जीत दर्ज

श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई. मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. मतगणना को लेकर केवल प्रत्याशियों को ही प्रवेश दिया गया था. वहीं समर्थक छात्र और संगठनों के प्रतिनिधि कॉलेज के बाहर ही परिणाम का इंतजार करते रहे लेकिन सीमलवाड़ा, गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर में परिणाम में बीपीवीएम के जीत के समाचार मिलते ही कॉलेज के बाहर जीत का जश्न शुरू हो गया था.

पढ़ें: जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार

एसबीपी कॉलेज में भी पहले से ही बीपीवीएम कि जीत तय मानी जा रही थी. दोपहर साढ़े 3 बजे मतगणना पूरी हुई तो चारों पदों पर बीपीवीएम के प्रत्याशी ही जीते. एसबीपी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के कमलेश घटिया ने एबीवीपी के महिपाल गमेती को 1169 वोट से हराया. कमलेश को 1723, महिपाल को 554 वोट मिले.

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के विकेश वरहात 854, महासचिव में बीपीवीएम के पवन भगोरा 807 और संयुक्त सचिव पद पर बीपीवीएम के नरेश कुमार मीणा ने 635 वोट से जीत दर्ज की है. जीत के बाद इन प्रत्याशियों को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुधा भाटिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं बीपीवीएम ने जीत की खुशी मनाते हुए आतिशबाजी की.

पढ़ें: Breakng : RU में फिर बागी ने बाजी मारी, निर्दलीय पूजा वर्मा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव

इसके अलावा सागवाड़ा राजकीय कॉलेज में भी बीपीवीएम ने चारों पदों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के खुशपाल मीणा ने 263 मतों से जीत दर्ज की. खुशपाल ने एनएसयूआई के कमलेश खराड़ी को हराया. बीपीवीएम के ही उपाध्यक्ष पद पर रोशनी डामोर, महासचिव पद पर दिलीप कुमार मोर और संयुक्त सचिव पद पर चंदा खराड़ी ने जीत दर्ज की है.

डूंगरपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में चौथी बार बीपीवीएम ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा कॉलेज में भी बीपीवीएम ने ही जीत दर्ज की है.

डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में बीपीवीएम ने चौथी बार की जीत दर्ज

श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई. मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. मतगणना को लेकर केवल प्रत्याशियों को ही प्रवेश दिया गया था. वहीं समर्थक छात्र और संगठनों के प्रतिनिधि कॉलेज के बाहर ही परिणाम का इंतजार करते रहे लेकिन सीमलवाड़ा, गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर में परिणाम में बीपीवीएम के जीत के समाचार मिलते ही कॉलेज के बाहर जीत का जश्न शुरू हो गया था.

पढ़ें: जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार

एसबीपी कॉलेज में भी पहले से ही बीपीवीएम कि जीत तय मानी जा रही थी. दोपहर साढ़े 3 बजे मतगणना पूरी हुई तो चारों पदों पर बीपीवीएम के प्रत्याशी ही जीते. एसबीपी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के कमलेश घटिया ने एबीवीपी के महिपाल गमेती को 1169 वोट से हराया. कमलेश को 1723, महिपाल को 554 वोट मिले.

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के विकेश वरहात 854, महासचिव में बीपीवीएम के पवन भगोरा 807 और संयुक्त सचिव पद पर बीपीवीएम के नरेश कुमार मीणा ने 635 वोट से जीत दर्ज की है. जीत के बाद इन प्रत्याशियों को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुधा भाटिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं बीपीवीएम ने जीत की खुशी मनाते हुए आतिशबाजी की.

पढ़ें: Breakng : RU में फिर बागी ने बाजी मारी, निर्दलीय पूजा वर्मा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव

इसके अलावा सागवाड़ा राजकीय कॉलेज में भी बीपीवीएम ने चारों पदों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के खुशपाल मीणा ने 263 मतों से जीत दर्ज की. खुशपाल ने एनएसयूआई के कमलेश खराड़ी को हराया. बीपीवीएम के ही उपाध्यक्ष पद पर रोशनी डामोर, महासचिव पद पर दिलीप कुमार मोर और संयुक्त सचिव पद पर चंदा खराड़ी ने जीत दर्ज की है.

Intro:डूंगरपुर। छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) ने एकतरफा जीत दर्ज की है। जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में चौथी बार बीपीवीएम ने जीत का परचम लहराया है। वहीं गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा कॉलेज में भी बीपीवीएम ने ही जीत दर्ज की है।


Body:श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई। मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। मतगणना को लेकर केवल प्रत्याशियों को ही प्रवेश दिया गया था। वहीं समर्थक छात्र व संगठनों के प्रतिनिधि कॉलेज के बाहर ही परिणाम का इंतजार करते रहे। लेकिन सीमलवाड़ा, गर्ल्स कॉलेज डूंगरपुर में परिणाम में बीपीवीएम कई जीत के समाचार मिलते ही कॉलेज के बाहर जीत का जश्न शुरू हो गया था।
एसबीपी कॉलेज में भी पहले से ही बीपीवीएम कि जीत तय मानी जा रही थी। दोपहर साढ़े 3 बजे मतगणना पूरी हुई तो चारों पदों पर बीपीवीएम के प्रत्याशी ही जीते।
एसबीपी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के कमलेश घटिया ने एबीवीपी के महिपाल गमेती को 1169 वोट से हराया। कमलेश को 1723, महिपाल को 554 वोट मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के विकेश वरहात 854, महासचिव में बीपीवीएम के पवन भगोरा 807 और संयुक्त सचिव पद पर बीपीवीएम के नरेश कुमार मीणा ने 635 वोट से जीत दर्ज की है। जीत के बाद इन प्रत्याशियों को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुधा भाटिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं बीपीवीएम ने जीत की खुशी में आतिशबाजी करते हुए ढ़ोल नगाड़ो पर खूब नाचे।
इसके अलावा सागवाड़ा राजकीय कॉलेज में भी बीपीवीएम ने चारों पदों पर जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर बीपीवीएम के खुशपाल मीणा ने 263 मतों से जीत दर्ज की। खुशपाल ने एनएसयूआई के कमलेश खराड़ी को हराया। बीपीवीएम के ही उपाध्यक्ष पद पर रोशनी डामोर, महासचिव पद पर दिलीप कुमार मोर और संयुक्त सचिव पद पर चंदा खराड़ी ने जीत दर्ज की है।

बाईट- डॉ डीके मीणा, मुख्य चुनाव अधिकारी एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.