डूंगरपुर. प्रदेश में बिजली बिल में स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी के बाद जहां आमजन परेशान है, वहीं भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर है. बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग रखी है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना काल से गुजर रही है, लोग परेशान है. राज्य की सरकार अस्थिर है, लेकिन इसी बीच राज्य सरकार ने बिजली का ऐसा झटका दिया है कि इससे हर आम से लेकर खास परेशान है.
पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वायदा जनता से किया था, लेकिन अब कोरोना काल में जब जनता रोजगार और आर्थिक संकट से जुझ रही है और सरकार बिजली बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी कर फायदा कामना चाहती है.
पढ़ेंः विरोधियों पर फिर बरसे गहलोत, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा
सुशील कटारा ने कहा कि राजस्थान में बिजली की सबसे ज्यादा दर है, जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा में बिजली की दरें राजस्थान के मुकाबले आधे से भी कम है, जबकि भाजपा के शासन में 50 यूनिट बिजली का बिल माफ किया गया था. सुशील कटारा ने कहा कि राज्य सरकार ने जल्द ही बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस नहीं लिया, तो भाजपा कोरोना महामारी में बीच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.