डूंगरपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से कल यानी रविवार को जिले के आदिवासियों के महाप्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन रवाना आरंभ होगी. देश के गृह मंत्री अमित शाह आमसभा के बाद परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा बांसवाड़ा, उदयपुर और कोटा संभाग के साथ भीलवाड़ा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 19वें दिन कोटा में समापन होगा.
भारतीय जनता पार्टी की कल से शुरू होने वाली दूसरी परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इधर भाजपा नेता यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. भाजपा नेताओं ने हैलीपेड, सभा स्थल और मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इधर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदार अग्रवाल ने बताया कि कल दोपहर साढ़े 12 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से बेणेश्वर धाम पहुंचेगे. जहां वे बेणेश्वर धाम के देवालयों के दर्शन करेंगे.
इसके बाद शाह आमसभा को संबोधित करेंगे और आमसभा के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, यात्रा प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा बांसवाड़ा, उदयपुर और कोटा संभाग के साथ भीलवाड़ा जिले की कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. परिवर्तन यात्रा के 19वें दिन कोटा में समापन कार्यक्रम आयोजित होगा.