ETV Bharat / state

डूंगरपुर में भाजपा के 'यूथ चला बूथ अभियान' के तहत कार्यशाला का आयोजन - डूंगरपुर में बीजेपी की कार्यशाला

देश में भाजपा की तरफ से 'बूथ चला यूथ अभियान' चला रखा है. जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारियों ने बूथ लेवल तक युवाओं को जोड़कर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया.

dungarpur news  rajasthan news
डूंगरपुर में भाजपा आयोजित की कार्यशाला
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:32 PM IST

डूंगरपुर. भाजपा की तरफ से 'बूथ चला यूथ अभियान' के तहत शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा पदाधिकारियों ने बूथ लेवल तक युवाओं को जोड़कर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

डूंगरपुर में भाजपा आयोजित की कार्यशाला

भाजपा की तरफ से आयोजित की गई इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुशील कटारा रहे. वहीं, कार्यशाला में डूंगरपुर भाजपा के जिला प्रभारी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा और डूंगरपुर जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश के भाजपा महामंत्री सुशील कटारा ने 'बूथ चला यूथ अभियान' की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर युवाओं को भाजपा से जोड़कर बूथ को मजबूत करने का आव्हान किया.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर: गलियाकोट पंचायत समिति के सरपंचों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

कार्यशाला में कटारा ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. ऐसे में भाजपा की तरफ से पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर, पौधरोपण और दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया. साथ ही उन्होंने 25 सितंबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने का भी आव्हान किया.

डूंगरपुर. भाजपा की तरफ से 'बूथ चला यूथ अभियान' के तहत शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा पदाधिकारियों ने बूथ लेवल तक युवाओं को जोड़कर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

डूंगरपुर में भाजपा आयोजित की कार्यशाला

भाजपा की तरफ से आयोजित की गई इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुशील कटारा रहे. वहीं, कार्यशाला में डूंगरपुर भाजपा के जिला प्रभारी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा और डूंगरपुर जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश के भाजपा महामंत्री सुशील कटारा ने 'बूथ चला यूथ अभियान' की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर युवाओं को भाजपा से जोड़कर बूथ को मजबूत करने का आव्हान किया.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर: गलियाकोट पंचायत समिति के सरपंचों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

कार्यशाला में कटारा ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. ऐसे में भाजपा की तरफ से पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर, पौधरोपण और दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया. साथ ही उन्होंने 25 सितंबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने का भी आव्हान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.