ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 4 मिनट में एक होटल के बाहर से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद - सीसीटीवी में वारदात कैद

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.

बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें, Dungarpur News
डूंगरपुर में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात नए बस स्टैंड के नजदीक एक होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई. सिर्फ 4 मिनट के दरम्यान चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया और ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच कर रही है.

डूंगरपुर में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

पढ़ें: भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान...वसुंधरा की दूरी रही चर्चा का विषय

बताया जा रहा है कि दोवडा निवासी युवक दिलीप परमार रविवार रात किसी काम से डूंगरपुर शहर में आया हुआ था और उसने नया बस स्टैंड के पास एक होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. युवक कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि बाइक मौके से चोरी हो गई है. इसके बाद युवक कोतवाली थाने पहुंचा, जहां उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इस दौरान पुलिस ने होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कैमरे में बाइक चोरी की पूरी वारदात साफ तौर से दिखाई दी. इसमें एक चोर दिखाई दे रहा है, जो बाइक के आस-पास चक्कर काट रहा है और मौका पाकर बाइक चुराकर मौके से फरार हो गया. ये पूरी वारदात करीब 4 मिनट में अंजाम दी गई, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोला है. वहीं, युवक के पीछे एक बैग भी लटका हुआ दिखाई दे रहा है.

पढ़ें: Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है. सबसे पहले पुलिस बदमाश की पहचान करने का प्रयास कर रही है. साथ ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पुराने शातिर बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है.

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात नए बस स्टैंड के नजदीक एक होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई. सिर्फ 4 मिनट के दरम्यान चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया और ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच कर रही है.

डूंगरपुर में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

पढ़ें: भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान...वसुंधरा की दूरी रही चर्चा का विषय

बताया जा रहा है कि दोवडा निवासी युवक दिलीप परमार रविवार रात किसी काम से डूंगरपुर शहर में आया हुआ था और उसने नया बस स्टैंड के पास एक होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. युवक कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि बाइक मौके से चोरी हो गई है. इसके बाद युवक कोतवाली थाने पहुंचा, जहां उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, इस दौरान पुलिस ने होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कैमरे में बाइक चोरी की पूरी वारदात साफ तौर से दिखाई दी. इसमें एक चोर दिखाई दे रहा है, जो बाइक के आस-पास चक्कर काट रहा है और मौका पाकर बाइक चुराकर मौके से फरार हो गया. ये पूरी वारदात करीब 4 मिनट में अंजाम दी गई, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक खोला है. वहीं, युवक के पीछे एक बैग भी लटका हुआ दिखाई दे रहा है.

पढ़ें: Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है. सबसे पहले पुलिस बदमाश की पहचान करने का प्रयास कर रही है. साथ ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पुराने शातिर बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.