डूंगरपुर. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल बादल महल के गार्ड ने गेपसागर झील में कूदकर सुसाइड कर लिया. गार्ड ने सुसाइड करने से पहले दो सुसाइड नोट भी लिखे थे. जो बाद में पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है. मामले की जांच जारी है. सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें: हैवानियत की हदः पुष्कर घूमने गई किशोरी से शराब पिलाकर रेप, सहेली के साथ मिलकर बनाए वीडियो
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शहर के भोइवाड़ा निवासी राजेन्द्र भोई (50) शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल बादल महल पर गार्ड की ड्यूटी करता था. रविवार शाम को गार्ड राजेन्द्र की ड्यूटी खत्म होने के बाद दूसरा गार्ड ड्यूटी देने ऑफिस पंहुचा तो ऑफिस में उसे दो सुसाइड नोट मिले. जिसमें राजेन्द्र ने स्वेच्छा से गेपसागर झील में डूबकर सुसाइड करने की बात लिखी थी. इसके बाद गार्ड ने कोतवाली थाना पुलिस, उसके परिजनों और नगर परिषद को सूचना दी.
घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग झील पर एकत्रित हो गए. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने मौके से मिले दोनों सुसाइड नोटों की हैंड राइटिंग की भी जांच शुरू कर दी है.