डूंगरपुर. जिले के तीरंदाजों के लिए खुशी की खबर है. जहां राजस्थान सरकार की ओर से बजट में जिले में तीरंदाजी एकेडमी खोलने की घोषणा की गई है. यह तीरंदाजी एकेडमी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा के नाम पर खुलेगी.
पढ़ें- राजस्थान बजट 2021-22 की 10 बड़ी बातें...
बता दें कि डूंगरपुर जिले में तीरंदाजी एकेडमी खोलने की मांग को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था. जिले में कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के तीरंदाज खिलाड़ी है, जिन्होंने देशभर में कई तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते, लेकिन जिले में तीरंदाजी एकेडमी की कमी काफी खल रही थी. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में तीरंदाजी एकेडमी खोलने का सपना अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा ने संजोया था.
वहीं तीरंदाज खिलाडी भी एकेडमी की मांग कर रहे थे. तीरंदाजों की इसी मांग को ईटीवी भारत ने 4 जून 2020 ओर 2 अक्टूबर 2020 को प्रमुखता से उठाया था. वहीं पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज जयंतीलाल ननोमा की मौत के बाद उनके नाम पर ही एकेडमी खोलने की मांग भी उठने लगी थी. राज्य सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा की गई है. इससे जिले के तीरंदाजों में खुशी की लहर छा गई.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में
वहीं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज जयंतीलाल ननोमा के सपनो को भी पंख लग गए है. जिले में तीरंदाजी एकेडमी खुलने से तीरंदाजों को सुविधाएं और मैदान मिलेगा. वहीं तीरंदाजी में कई नए खिलाड़ी भी तैयार होंगे. तीरंदाजों ने बताया कि डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा तीरंदाजों को प्रोत्साहित करने वाला है. स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा का भी यहीं सपना था कि डूंगरपुर में एकेडमी खुले, जिससे यहां के तीरंदाजों को अच्छी सुविधाए मिले और अब यह पूरा होने जा रहा है.