ETV Bharat / state

बजट में डूंगरपुर की सभी अपेक्षाएं पूरी हुई, कृषि कॉलेज, बेणेश्वर धाम पर पूल जैसी अनेकों मांगो को सरकार ने पूरा किया: ताराचंद भगोरा

प्रदेश सरकार ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में डूंगरपुर के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा ऐसा बजट पहले कभी किसी मुख्यमंत्री ने पेश नहीं किया है. बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए उन्हें पूरा किया गया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Chief Minister Ashok Gehlot, Rajasthan Budget 2021-22
बजट में डूंगरपुर की सभी अपेक्षाएं हुई पूरी
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 8:21 PM IST

डूंगरपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में अपना बजट पेश किया. बजट में डूंगरपुर जिले के लिए भी कई घोषणाएं की गई, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही है और बजट में उन्हें पूरा किया गया है.

वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा ऐसा बजट पहले कभी किसी मुख्यमंत्री ने पेश नहीं किया है. बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए उन्हें पूरा किया गया है.

बजट में डूंगरपुर की सभी अपेक्षाएं हुई पूरी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि बजट में कई ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है, जिसका फायदा जिले की जनता को मिलेगा. पूर्व सांसद ने कहा कि बजट में सबसे बड़ी सौगात मनरेगा मजदूरों को मिली है. मनरेगा में रोजगार 100 से बढ़ाकर 200 दिन कर दिया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले 8वी तक के विद्यार्थियों के पाठ्य पुस्तकें और ड्रेस को मुफ्त कर दिया है. प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की रोडवेज में मुफ्त यात्रा, बेरोजगारी भत्ता में बढ़ोतरी अपने आप मे ऐतिहासिक घोषणाएं है.

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले के लिए कृषि कॉलेज, तीरंदाज खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा से यहां के विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ियों के सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा जिले के सबसे बड़े आस्था के केंद्र बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से पुलियो के निर्माण की घोषणा की गई है, जिससे पुल पर पानी आने की समस्या से निजात मिलेगी.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर बजट में मुहर: डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी खोलने की घोषणा

वहीं, आसपुर में डीएसपी ऑफिस, ओबरी और बनकोड़ा में उप तहसील कार्यालय, सड़को, पानी, बिजली जैसी कई छोटी-बड़ी घोषणाएं हुई है, जिससे हर वर्ग को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में लोगो की उम्मीदों को पूरा करते हुए राहत देने के प्रयास किए हैं.

डूंगरपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में अपना बजट पेश किया. बजट में डूंगरपुर जिले के लिए भी कई घोषणाएं की गई, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही है और बजट में उन्हें पूरा किया गया है.

वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा ऐसा बजट पहले कभी किसी मुख्यमंत्री ने पेश नहीं किया है. बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए उन्हें पूरा किया गया है.

बजट में डूंगरपुर की सभी अपेक्षाएं हुई पूरी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि बजट में कई ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है, जिसका फायदा जिले की जनता को मिलेगा. पूर्व सांसद ने कहा कि बजट में सबसे बड़ी सौगात मनरेगा मजदूरों को मिली है. मनरेगा में रोजगार 100 से बढ़ाकर 200 दिन कर दिया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले 8वी तक के विद्यार्थियों के पाठ्य पुस्तकें और ड्रेस को मुफ्त कर दिया है. प्रतियोगी परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की रोडवेज में मुफ्त यात्रा, बेरोजगारी भत्ता में बढ़ोतरी अपने आप मे ऐतिहासिक घोषणाएं है.

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले के लिए कृषि कॉलेज, तीरंदाज खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी एकेडमी की घोषणा से यहां के विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ियों के सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा जिले के सबसे बड़े आस्था के केंद्र बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से पुलियो के निर्माण की घोषणा की गई है, जिससे पुल पर पानी आने की समस्या से निजात मिलेगी.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर बजट में मुहर: डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी खोलने की घोषणा

वहीं, आसपुर में डीएसपी ऑफिस, ओबरी और बनकोड़ा में उप तहसील कार्यालय, सड़को, पानी, बिजली जैसी कई छोटी-बड़ी घोषणाएं हुई है, जिससे हर वर्ग को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में लोगो की उम्मीदों को पूरा करते हुए राहत देने के प्रयास किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.