डूंगरपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार देर रात को 5 शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. शराबियों ने एक महिला पर शराब की बोतलें भी फेंकी, जो एक महिला के पैर पर लगी. घटना के बाद शराबी मौके से फरार हो गए. वहीं लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुची. पुलिस ने शराबियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात के समय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ललिता अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान दो बाइक पर 5 बदमाश आए. जिन्होंने महिला पर शराब को बोतलें फेंकी. बोतल महिला के पैर पर लगी और बोतल फुट गई. इसके बाद शराबियों के हंगामे से मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. जिससे पहले बदमाश भाग गए. घटना के बाद कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया मौके पर पंहुचे पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली.
यह भी पढे़ं. डूंगरपुर: युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा
इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर 3 और दूसरी बाइक पर 2 युवक थे. जिसमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है. लोगों ने बताया कि कॉलोनी में अस्थाई पुलिस चौकी खोल दी गई है लेकिन फिर भी बदमाश उत्पात मचा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.