डूंगरपुर. जिले में शनिवार सुबह से आसमान साफ रहा. सुबह होते ही सूरज कि तेज किरणों के साथ धूप निकल आई. इसके साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ गया, जिससे लोग गर्मी व उमस से तरबतर रहे और परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं दोपहर में तापमान बढ़कर 37 डिग्री को पार कर गया. भीषण गर्मी के कारण लोग पसीने से बेहाल रहे. गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया. तेज गर्मी के कारण पंखे ओर कूलर भी गर्म हवा फेंकने लगे. शाम करीब 5.30 बजे बाद अचानक आसमान में घनघोर काले बादल छा गए.
पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा की फिर फिसली जुबान...इस बार गहलोत को बताया 'माफिया'
ठंडी-ठंडी तेज हवाएं भी चलने लगी. आसमान में बादलों की गर्जना होने लगी और इसके बाद बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया. इससे दिनभर की भीषण गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया. बूंदाबांदी के बाद तापमान में 11 डिग्री तक कि कमी आई और तापमान 26 डिग्री तक पंहुच गया.