डूंगरपुर. जिले के चीखली ब्लॉक के अंबाडा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. अंबाडा पंचायत में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के मूल लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं देकर सरपंच के रिश्तेदारों और चहेतों को फर्जी तरीके से राशि ट्रांसफर कर दी गई और गरीबों के आवास के सपने को चूर-चूर कर दिया गया.
यह मामला उजागर होने के बाद जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्रसिंह ने जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारियों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है.
पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: सरपंच ने गरीब आदिवासियों के आवास का हड़पा पैसा
जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. गलत भुगतान की वसूली के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत फर्जी तरीके से दूसरे खातों में गई राशि वसूली कर मूल लाभार्थी को फायदा दिया जाएगा.