ETV Bharat / state

अंबाडा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े में दोषी ग्राम विकास अधिकारी पर होगी कार्रवाई, राशि की होगी वसूली

गरीब आदिवासियों के घर का सपना चूर-चूर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है. जिले के अंबाडा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद मामले की जांच में भी आवास की राशि दूसरे खातों में डालने की पुष्टि हो गई है. ग्राम विकास अधिकारी अंबाडा को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. दूसरे खातों में ट्रांसफर की गई राशि को वापस वसूली के आदेश भी दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना, डूंगरपुर, Dungarpur News
दोषी ग्राम विकास अधिकारी पर होगी कार्रवाई, राशि की होगी वसूली
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 10:58 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चीखली ब्लॉक के अंबाडा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. अंबाडा पंचायत में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के मूल लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं देकर सरपंच के रिश्तेदारों और चहेतों को फर्जी तरीके से राशि ट्रांसफर कर दी गई और गरीबों के आवास के सपने को चूर-चूर कर दिया गया.

यह मामला उजागर होने के बाद जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्रसिंह ने जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारियों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: सरपंच ने गरीब आदिवासियों के आवास का हड़पा पैसा

जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. गलत भुगतान की वसूली के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत फर्जी तरीके से दूसरे खातों में गई राशि वसूली कर मूल लाभार्थी को फायदा दिया जाएगा.

डूंगरपुर. जिले के चीखली ब्लॉक के अंबाडा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. अंबाडा पंचायत में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के मूल लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं देकर सरपंच के रिश्तेदारों और चहेतों को फर्जी तरीके से राशि ट्रांसफर कर दी गई और गरीबों के आवास के सपने को चूर-चूर कर दिया गया.

यह मामला उजागर होने के बाद जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्रसिंह ने जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारियों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: सरपंच ने गरीब आदिवासियों के आवास का हड़पा पैसा

जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. गलत भुगतान की वसूली के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत फर्जी तरीके से दूसरे खातों में गई राशि वसूली कर मूल लाभार्थी को फायदा दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.