डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. मामले में खनन विभाग की ओर से जुर्माने और अन्य कार्रवाई की जाएगी.
जिले में स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध गतिविधियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई. डीएसटी ने चितरी थाना क्षेत्र के जोगपुर मोड़ पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया. पुलिस के अनुसार चितरी थाना क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन की शिकायत मिली थी. जिस पर डीएसटी ने जोगपुर मोड़ पर नाकेबंदी की और इस दौरान बजरी से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया.
बताया जा रहा है कि इनके पास बजरी परिवहन को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं है. इस पर डीएसटी ने तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चितरी थाने में रखवाया है. वहीं मामले की जानकारी खनिज विभाग को दी गई है. इधर, अब खनिज विभाग मामले में नियमानुसार जुर्माना वसूलेगा. बता दें कि डूंगरपुर जिले में सोम नदी के पेटे, सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र और मोरन नदी के पेटे से भारी मात्रा में अवैध तरीके से बजरी का खनन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का माल हुआ खाक
पुलिस इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पिछले साल पुलिस ने सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा नावे बजरी खनन करते हुए पकड़ी थी. वहीं पुलिस ने मामले में कई बजरी माफिया को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया था.