डूंगरपुर. अवैध विस्फोटक के खिलाफ डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीएसटी ने एक घर में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- चूरूः रसद विभाग और पुलिस का एक्शन...हजारों लीटर डीजल जब्त...5 लाख रुपए है कीमत
जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबिर के जरिए दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक घर मे अवैध विस्फोटक की सूचना मिली. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल सिंह और पंकज की टीम ने बांदी घांटी में एक घर पर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई होते ही घर में मौजूद थावरा परमार मोके से भागने लगा, जिसे डीएसटी टीम ने दबोच लिया. घर की तलाशी में एक कमरे में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ, जिसे लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले.
डीएसटी प्रभारी ने बताया कि घर से मिले विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है. इसमें 300 डेटोनेटर, 200 जिलेटिन की छड़ें और अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस विस्फोटक सामग्री को अवैध खनन कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. डीएसटी ने जब्त विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपी को दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में दोवड़ा पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.