डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मामूली कहासुनी पर पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी बेटे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 8 दिन से फरार चल रहा था और अहमदाबाद में छिपा हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 9 मई की रात को चक महुडी गांव निवासी 50 वर्षीय शिवा मनात परिजनों के साथ घर के आंगन में बैठा था. घर की महिलाएं आंगन में ही लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थीं. इस दौरान पिछले 7 दिन से घर से गायब शिवा का छोटा बेटा सुनील घर पर पहुंचा. इसपर शिवा ने अपने बेटे से घर से गायब रहने का कारण पूछा तो वो आक्रोशित हो गया और पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया.
पढ़ें. Son Killed Father : एक सप्ताह से गायब था बेटा, पिता ने कारण पूछा तो जलती लकड़ी से पीटा, मौत
इसके बाद सुनील ने चूल्हे से जलती हुई लकड़ी निकाली और पिता पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी सुनील अहमदाबाद में छिपा हुआ है. इसपर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी सुनील को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पिता से कहासुनी होने पर गुस्से में आकर पिता की हत्या करने की बात कबूली है.