डूंगरपुर. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत डूंगरपुर जिले में 6 पंचायत समितियों आसपुर,साबला,दोवड़ा,गलियाकोट,चिखली और झोथरी में 185 ग्राम पंचायतों में बुधवार को मतदान हुआ. जिसमें 79.82% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.वहीं मतदान के बाद देर रात तक सरपंच और वार्ड पंचों के परिणाम भी सामने आ गए, लेकिन जिले के कुछ ग्राम पंचायतों में उपद्रव की घटनाएं भी सामने आई है.
झोथरी पंचायत समिति की मंडेला उपली पंचायत में मतगणना के बाद हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया. मतदान दलों को मतगणना कक्ष के अंदर ही बंद करते हुए जमकर पथराव किया गया, जिससे मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को कमरों में छुप कर अपनी सुरक्षा करनी पड़ी.
पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले
उपद्रवियों ने पोलिंग पार्टी की खड़ी 2 जीप, एक मोटरसाइकिल, एक निजी स्कूल बस और जनरेटर में आग लगा दी, जिसके बाद पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रण करते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और 3 उपद्रवियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया.
वहीं एक उपद्रवी ने आगजनी की घटना के दौरान का वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें वह अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ धंबोला थाने में केस दर्ज कराया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
घटना के बाद एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश : बनेठिया ग्राम पंचायत में नतीजों के बाद हंगामा, ग्रामीणों का फर्जी मतदान करवाने का आरोप
भिंडा में 10 उपद्रवी गिरफ्तार..
इसी तरह झोथरी पंचायत समिति के भिंडा ग्राम पंचायत में भी मतगणना के बाद उपद्रव की घटना हुई, यहां हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया.इससे कई वाहनों को भारी छति हुई है. वहीं पथराव में दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जबकि इस घटना के बाद डूंगरपुर मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची. और हालात को काबू में कर लिया.वहीं उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और हल्का बल का भी प्रयोग किया.इस पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस इस मामले में केस दर्ज करते हुए अन्य उपद्रवियो की तलाश शुरू कर दी है.