डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाडा गांव से डेढ़ माह पहले लापता युवक की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा ने बताया की 1 अगस्त को चुंडावाड़ा के रहने वाले शंकर रावल के अपहरण का मामला बिछीवाड़ा थाने में दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद मामले में पुलिस को मृतक के छोटे भाई रमेश पर संदेह हुआ, जिस पर पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रमेश ने शंकर की हत्या करना कबूल कर लिया.
पढ़ें: विवाहिता से दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की सजा...10 हजार जुर्माना
रमेश ने बताया की उसे अपने बड़े भाई शंकर पर जादू-टोना कर उसकी पत्नी को बीमार करने का संदेह था. इसके चलते 31 जुलाई को रमेश का अपने बड़े भाई शंकर से विवाद हुआ था. इस दौरान उसने लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, हत्या के बाद अपने साले सुनील के साथ मिलकर उसका शव भंवरिया के जंगल में गाड़ दिया था.
आरोपी रमेश की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में गाड़े गए शंकर के शव को बरामद कर लिया है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, फरार आरोपी सुनील की तलाश की जा रही है.