ETV Bharat / state

रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई, अवैध वसूली करते परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक सहित 4 गिरफ्तार - Rajasthan Gujarat Ratanpur border

कोटा ACB ने डूंगरपुर के परिवहन विभाग के उप निरीक्षक सुरक्षा गार्डों और दलालों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

Dungarpur Ratanpur check post, ACB action in dungarpu
डूंगरपुर में उपनिरीक्षक अवैध वसूली करते गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:18 AM IST

डूंगरपुर. कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट से परिवहन विभाग के उप निरीक्षक सुरक्षा गार्डों और दलालों को अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.

रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ने रतनपुर चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उप निरीक्षक और सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कई अन्य कार्मिक भी एसीबी ने डिटेन किए हैं. यह पूरी कार्रवाई एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के आदेश और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर पर हुई है. जिसको कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र शील कुमार और उनकी पूरी टीम ने अंजाम दिया है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरी चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया और यहां पर देर रात को ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें. भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि उन्होंने शाम 8 बजे डूंगरपुर जिले में बॉर्डर पर स्थित रतनपुर कर संग्रह केंद्र के जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पर दबिश दी. जहां पर परिवहन उड़नदस्ता के गार्ड ट्रक चालकों से अवैध राशि की वसूली करते हुए मिले. मौके पर उप निरीक्षक, गार्ड और दलाल मौजूद थे, जो कि अवैध वसूली के काले खेल को अंजाम दे रहे थे. इस पर एसीबी की टीम ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

4 गिरफ्तार, 4 हिरासत में

चेक पोस्ट नंबर 1 हो चेक पोस्ट नंबर 2 पर यह कार्रवाई की गई. जहां पर अवैध वसूली कर जुटाए गए ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उप निरीक्षक, गार्ड और दलाल गिरफ्तार

साथ ही मौके से उप निरीक्षक छगन मेघवाल, गार्ड और दलालों गिरफ्तार किए गए. आरोपियों में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक पाली जिले के खिंवाड़ा निवासी छगन मेघवाल, अलवर जिले के गहरी पोस्ट माझी निवासी जितेंद्र सिंह, जयपुर के कालवाड़ रोड तिलक नगर गोकुलपुरा निवासी महिपाल सिंह व नागौर जिले के पीलवा तहसील के डूंगला गांव निवासी पूरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 5 हजार रुपए का इनामी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

इसके साथ ही नेपाल सिंह, राजपाल सिंह, दीपक सिंह व जयंतीलाल को हिरासत में लिया है. यह लोग प्राइवेट सहायक और गार्ड हैं. पूरी कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के निरीक्षक अजीत बागडोलिया, रमेश आर्य, ज्ञानचंद मीणा की टीमें गठित की गई थी.

डूंगरपुर. कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट से परिवहन विभाग के उप निरीक्षक सुरक्षा गार्डों और दलालों को अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.

रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ने रतनपुर चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उप निरीक्षक और सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कई अन्य कार्मिक भी एसीबी ने डिटेन किए हैं. यह पूरी कार्रवाई एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के आदेश और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर पर हुई है. जिसको कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र शील कुमार और उनकी पूरी टीम ने अंजाम दिया है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरी चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया और यहां पर देर रात को ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें. भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि उन्होंने शाम 8 बजे डूंगरपुर जिले में बॉर्डर पर स्थित रतनपुर कर संग्रह केंद्र के जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पर दबिश दी. जहां पर परिवहन उड़नदस्ता के गार्ड ट्रक चालकों से अवैध राशि की वसूली करते हुए मिले. मौके पर उप निरीक्षक, गार्ड और दलाल मौजूद थे, जो कि अवैध वसूली के काले खेल को अंजाम दे रहे थे. इस पर एसीबी की टीम ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

4 गिरफ्तार, 4 हिरासत में

चेक पोस्ट नंबर 1 हो चेक पोस्ट नंबर 2 पर यह कार्रवाई की गई. जहां पर अवैध वसूली कर जुटाए गए ढाई लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उप निरीक्षक, गार्ड और दलाल गिरफ्तार

साथ ही मौके से उप निरीक्षक छगन मेघवाल, गार्ड और दलालों गिरफ्तार किए गए. आरोपियों में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक पाली जिले के खिंवाड़ा निवासी छगन मेघवाल, अलवर जिले के गहरी पोस्ट माझी निवासी जितेंद्र सिंह, जयपुर के कालवाड़ रोड तिलक नगर गोकुलपुरा निवासी महिपाल सिंह व नागौर जिले के पीलवा तहसील के डूंगला गांव निवासी पूरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: 5 हजार रुपए का इनामी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

इसके साथ ही नेपाल सिंह, राजपाल सिंह, दीपक सिंह व जयंतीलाल को हिरासत में लिया है. यह लोग प्राइवेट सहायक और गार्ड हैं. पूरी कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के निरीक्षक अजीत बागडोलिया, रमेश आर्य, ज्ञानचंद मीणा की टीमें गठित की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.