डूंगरपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते आपराध को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसके विरोध में शुक्रवार को ABVP ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग रखी.
ABVP के बांसवाड़ा विभाग प्रमुख हर्षित ननोमा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध, दुष्कर्म, युवाओं पर अत्याचार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत
इस मौके पर ABVP के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति गैर संवेदनशील है और इस कारण आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है. वही, आमजन की सुनवाई भी नहीं हो रही है. न्याय मांगने वाली महिलाओं की अस्मत से पुलिस अधिकारी खेल रहे है.
सीएम घोषणा: गामडी अहाड़ा में तहसील, बिछीवाड़ा में एसीजेएम कोर्ट-मिनी स्टेडियम, कांग्रेस में जश्न का माहौल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले को एक बार फिर कई सौगातें दी है. जिले में नई तहसील, एसीजेएम कोर्ट, मिनी स्टेडियम, अस्पताल की घोषणा की है. इससे जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं राज्य सरकार की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है.