डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के आसपुर कस्बे में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने ही घर मे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. चार्टर्ड अकाउंटेंट का आज रविवार को बर्थडे के दिन ही फंदे पर लटककर आत्महत्या करने बाद पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई.
आसपुर थाना पुलिस के अनुसार मनीष सिंधी (27) निवासी आसपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट है. मनीष का आज रविवार को जन्मदिन भी है. परिवार के लोग गुजरात के बड़ौदा गए हुए थे और मनीष घर पर अकेला था. इसी दौरान शनिवार देर रात मनीष ने अपने घर मे रस्सी से फंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह उनके घर काम करने के लिए आने वाली महिला आई तो दरवाजा नहीं खोला, जिस पर उसने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे पर लटका देखकर होश उड़ गए.
घटना की सूचना पर आसपुर थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और शव को नीचे उतारा. घटना की सूचना बड़ौदा में उसके परिजनों को भी दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, सीए के आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.