ETV Bharat / state

युवक ने स्टेटस पर लिखा- 'सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा अंतिम संस्कार जल्दी करा देना...और लगा दी छलांग - कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

डूंगरपुर में एक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने मोबइल पर स्टेटस डाला कि सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा जल्दी अंतिम संस्कार करा देना.

कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, Youth commits suicide by jumping into a well
कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:46 PM IST

डूंगरपुर. जिले में एक 22 साल के युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. कुएं में कूदने से पहले उसने मोबइल पर स्टेटस डाला कि सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा जल्दी अंतिम संस्कार करा देना. इसके करीब 3 घंटे बाद ही युवक का शव उसी कुएं से बरामद हुआ.

पढ़ेंः वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल

अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि कांति सरपोटा निवासी नयागांव पानतलाई ने अपने बेतेरमेश सरपोटा (22) के आत्महत्या का केस दर्ज करवाया है. इसमें बताया है कि उसका बेटा रमेश सरपोटा सागवाड़ा में लोकेश पांचाल के लोहे के कारखाने में काम करता था.

शुक्रवार को वह अपने कारखाने पर गया था, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं आया, जिस पर उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह करीब 7 बजे गांव के रमण सरपोटा ने बताया की सागवाड़ा से कारखाना मालिक लोकेश पांचाल का फोन आया है और बताया कि रमेश ने आज शनिवार तड़के करीब 4 बजे सोशल मीडिया स्टेटस पर सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा जल्दी से अंतिम संस्कार करवा देना लिखा है. जिस पर पिता कांति के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पिता कांति सरपोटा, रमण सरपोटा, बापूलाल सुथारों वाले कुएं पर गए. जहां कुएं के बाहर रमेश के कपड़े, चप्पल, मोबाइल और अन्य सामग्री पड़ी हुई थी. इसके बाद गांव के लोगों ने कुएं में शव की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंः रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल

घटना की सूचना पर सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह टीम के साथ मोके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, काफी खोजबीन के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में ले गए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच सरोदा चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हर्षवर्धनसिंह की ओर से की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले में एक 22 साल के युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. कुएं में कूदने से पहले उसने मोबइल पर स्टेटस डाला कि सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा जल्दी अंतिम संस्कार करा देना. इसके करीब 3 घंटे बाद ही युवक का शव उसी कुएं से बरामद हुआ.

पढ़ेंः वन विभाग की जमीन पर मवेशी चराने को लेकर दो गांवों में खूनी संघर्ष, 10 ग्रामीण और 1 पुलिसकर्मी घायल

अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि कांति सरपोटा निवासी नयागांव पानतलाई ने अपने बेतेरमेश सरपोटा (22) के आत्महत्या का केस दर्ज करवाया है. इसमें बताया है कि उसका बेटा रमेश सरपोटा सागवाड़ा में लोकेश पांचाल के लोहे के कारखाने में काम करता था.

शुक्रवार को वह अपने कारखाने पर गया था, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं आया, जिस पर उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह करीब 7 बजे गांव के रमण सरपोटा ने बताया की सागवाड़ा से कारखाना मालिक लोकेश पांचाल का फोन आया है और बताया कि रमेश ने आज शनिवार तड़के करीब 4 बजे सोशल मीडिया स्टेटस पर सुथारों के कुएं में मेरी लाश मिलेगी, मेरा जल्दी से अंतिम संस्कार करवा देना लिखा है. जिस पर पिता कांति के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पिता कांति सरपोटा, रमण सरपोटा, बापूलाल सुथारों वाले कुएं पर गए. जहां कुएं के बाहर रमेश के कपड़े, चप्पल, मोबाइल और अन्य सामग्री पड़ी हुई थी. इसके बाद गांव के लोगों ने कुएं में शव की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ेंः रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल

घटना की सूचना पर सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह टीम के साथ मोके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, काफी खोजबीन के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में ले गए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच सरोदा चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हर्षवर्धनसिंह की ओर से की जा रही है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.