डुंगरपुर. शहर के शास्त्री कॉलोनी रोड पर एसबीपी कॉलेज के सामने एक किराना की दुकान में भीषण आग लग गई. आग से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल शास्त्री कॉलोनी रोड पर एसबीपी कॉलेज के सामने से गुजर रहे लोगो ने अलसुबह बालाजी मार्ट नाम की एक दुकान के शटर के नीचे से धुंआ उठता हुआ देखा. जिसे देख वहां लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दुकान मालिक ने जब दुकान का शटर खोला तो उसमे से आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद उन्हेने फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
पढ़ें. जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने बताया कि, दुकान के अगले हिस्से में लगे एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट होने से आग लगने का अनुमान है. वहीं आग लगने से दुकान के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग दुकान के पिछले हिस्से तक नही पहुंच पायी, जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया.