डूंगरपुर. जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 8 नए संक्रमित मिले हैं. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से मंगलवार शाम को 417 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि फॉलोअप में पहले से पॉजिटिव 7 कोरोना मरीजों की फिर से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस जिले के सागवाड़ा ब्लॉक से हैं, जिसमें से 6 केस अकेले घोटाद गांव से हैं और 2 कराडा गांव से हैं. रिपोर्ट के अनुसार घोटाद गांव से कुछ 6 पॉजिटिव केस में एक 18 साल की युवती भी शामिल है, जबकि एक 16 साल का युवक व 4 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें: भरतपुर में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, 4 की मौत
वहीं नए कोरोना पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग व प्रशासन की टीमे अलर्ट हो गई हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है साथ ही इनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार डूंगरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 573 हो गया है. हालांकि इसमें से करीब 480 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अब तक डिस्चार्ज हो चुके है.
ऐसा ही कोरोना संक्रमण बीकानेर में देखने को मिला. बीकानेर में कोरोना के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले में मंगलार को कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बीकानेर में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,851 पहुंच चुका है.