डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण ने शनिवार को कहर बरपाया. संक्रमण के वजह से जिले में शनिवार को 5 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं जिले में 203 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़े से चिंताएं भी बढ़ती जा रही है.
जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है और कई लोगों की जान तक जा चुकी है और लगातार नए मामले भी सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 12 घंटो में 7 मरीजों की मौत हुई है. यह मरीज डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती थे और इलाज के दौरान मौत हो गई. इन मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गई थी. वहीं अस्पताल में लगातार हो रही मौत से माहौल गमगीन बना हुआ है.
पढ़ें- डूंगरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
वही डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में शनिवार को 203 नए संक्रमित मरीज सामने आए है जो डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा समेत कई गांवो से पॉजिटिव आये है. वही जिले में रिकवर होने वाले मरीजो की संख्या सिर्फ 18 रही, जो पॉजिटिव मरीजों की तुलना में काफी कम है. वही जिले में अभी 2346 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है.
इसमे से अधिकतर मरीज होम आइसोलेट है. चिकित्सा विभाग की ओर से लगतार उन मरीजों की मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां दी जा रही है. वहीं प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर भी प्रयास कर रहा है, बावजूद संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.