डूंगरपुर. प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज होने जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग की ओर से शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में दो दिवसीय 5वीं इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस (आइकॉन बीएपी 2019) का आगाज शनिवार से हुआ. इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से करीब 300 से ज्यादा डॉक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं, जो स्कोप ऑफ फिजियोलॉजी इन डिफरेंट एडवांस्ड फिल्डस को लेकर चर्चा करेंगे.
स्कोप ऑफ फिजियोलॉजी इन डिफरेंट एडवांस्ड फिल्डस विषय पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए देश व विदेश से जाने-माने डॉक्टर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता ने पांचवीं इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें : जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज को मिला 53 करोड़ का अनुदान
इस मौके पर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने कॉन्फ्रेंस के विषय स्कोप ऑफ फिजियोलॉजी इन डिफरेंट एडवांस फिल्ड्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में शामिल डॉक्टर गहरे समुद्र तल की ऊंचाई, अंतरिक्ष, खेलों के क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों, सुरक्षा बलों, अंतरिक्ष यात्रियों के शारीरिक क्रियाओं से जुड़ी उनकी रिसर्च के बारे में चर्चा करते हुए अपनी रिसर्च व अनुभवों के बारे में जानकारी साझा करेंगे.
इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को सभापति केके गुप्ता ने संबोधित किया. सभापति गुप्ता ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मेडिकल विभाग की ओर से 5वीं इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस डूंगरपुर में हो रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है और व्यक्ति जितना विश्वास भगवान पर करता है, उतना ही विश्वास धरती के भगवान पर भी करता है. उन्होंने कहा कि दो दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी और इसका फायदा आने वाले समय में आमजन को जरूर मिलेगा.
कॉन्फ्रेंस में डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाईड साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. भुवनेश कुमार, मेडिकल एजुकेशन गुजरात के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राघवेंद्र दीक्षित, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनडी सोनी सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे. संचालन आइकॉन बीएपी 2019 के चेयरपर्सन डॉ. जेएम जडेजा ने किया.