ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पार्सल में मोबाइल की बजाए मिट्टी भेजकर 4 हजार ठगे, केस दर्ज - मोबाइल के नाम पर ठगी

डूंगरपुर के धंबोला क्षेत्र में एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने 4 हजार रुपये में ऑनलाइन सस्ता मोबाइल मंगाया था, लेकिन मोबाइल की जगह डिब्बे में मिट्टी निकली. जिसके बाद युवक ने धंबोला थाने में मामला दर्ज कराया है.

cheating case, cheating in Dungarpur
सस्ते मोबाइल का झांसा देकर युवक से 4 हजार की ठगी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:50 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के बांसिया निवासी युवक के साथ सस्ते मोबाइल के चक्कर में ठगी का मामला सामने आया है. कम्पनी की ओर से युवक को पार्सल में मोबाइल की जगह मिटटी भेज दी गई. इसके बाद युवक ने धंबोला थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

बांसिया निवासी तेजकरण ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली से डीडी एंटरप्राइज कम्पनी के नाम से एक कॉल आया था, जिसमें एक युवती ने सस्ते दाम पर एंड्राइड मोबाइल लॉटरी में खुलने की बात कहीं थी, जिस पर युवक तेजकरण उसके झांसे में आ गया. युवक ने सस्ते दाम पर एंड्राइड मोबाइल लॉटरी में खुलने पर खुशी जताते हुए उक्त मोबाइल पार्सल को अपने गांव भेजने के लिए कहा, जिस पर युवती ने इस मोबाइल के बदले 4 हजार रुपये देने एवं पोस्ट ऑफिस से पार्सल के माध्यम से मोबाइल उसके घर तक पहुंचाने की बात कही.

पढ़ें- खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, गई जान

इधर, मंगलवार को जब डाकघर से पार्सल उसके घर पर पहुंचा तो युवक ने 4 हजार रुपये देकर पार्सल छुड़ा लिया, लेकिन इसके बाद जैसे ही युवक ने पार्सल खोला तो पार्सल में मोबाइल के जगह मिट्टी भरी हुई मिली. अपने साथ हुई ठगी को देखकर युवक के होश उड़ गए. ठगी का शिकार होने के बाद तेजकरण ने धंबोला पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उसके साथ ठगी होने एवं जालसाज कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के बांसिया निवासी युवक के साथ सस्ते मोबाइल के चक्कर में ठगी का मामला सामने आया है. कम्पनी की ओर से युवक को पार्सल में मोबाइल की जगह मिटटी भेज दी गई. इसके बाद युवक ने धंबोला थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

बांसिया निवासी तेजकरण ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली से डीडी एंटरप्राइज कम्पनी के नाम से एक कॉल आया था, जिसमें एक युवती ने सस्ते दाम पर एंड्राइड मोबाइल लॉटरी में खुलने की बात कहीं थी, जिस पर युवक तेजकरण उसके झांसे में आ गया. युवक ने सस्ते दाम पर एंड्राइड मोबाइल लॉटरी में खुलने पर खुशी जताते हुए उक्त मोबाइल पार्सल को अपने गांव भेजने के लिए कहा, जिस पर युवती ने इस मोबाइल के बदले 4 हजार रुपये देने एवं पोस्ट ऑफिस से पार्सल के माध्यम से मोबाइल उसके घर तक पहुंचाने की बात कही.

पढ़ें- खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, गई जान

इधर, मंगलवार को जब डाकघर से पार्सल उसके घर पर पहुंचा तो युवक ने 4 हजार रुपये देकर पार्सल छुड़ा लिया, लेकिन इसके बाद जैसे ही युवक ने पार्सल खोला तो पार्सल में मोबाइल के जगह मिट्टी भरी हुई मिली. अपने साथ हुई ठगी को देखकर युवक के होश उड़ गए. ठगी का शिकार होने के बाद तेजकरण ने धंबोला पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उसके साथ ठगी होने एवं जालसाज कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.